Home Trending ओडिशा : बालासोर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद लगा कर्फ्यू, मवेशियों के काटने पर हुआ था विवाद

ओडिशा : बालासोर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद लगा कर्फ्यू, मवेशियों के काटने पर हुआ था विवाद

by Live Times
0 comment
odisha balasore clashes two groups stone pelting cattle slaughter curfew imposed city

Odisha Curfew : बालासोर में मवेशियों के काटने पर दो समूहों के बीच विवाद हो गया. कुछ देर बाद विवाद ने हिंसा का रूप धारण कर लिया और पथराव शुरू हो गया.

18 June, 2024

Odisha Curfew : ओडिशा के बालासोर शहर में दो ग्रुप के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में इंटनेट बंद कर दिया है. साथ ही पुलिस ने लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए भी मना कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए 17 जून की आधी रात से 18 जून की रात तक कर्फ्यू लगाया गया है.

स्थिति नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को बालासोर में जिलाधिकारी से बात कर इलाके की स्थिति के बार में जाना. साथ ही पुलिसकर्मियों को स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए निर्देश दिए हैं. मामला यह है कि शहर के भुजखिया पीर इलाके में सोमवार को मवेशियों की कुर्बानी से सड़क पर बह रहे खून को लेकर विरोध जताते हुए लोगों का एक समूह धरने पर बैठ गया. इसके बाद कथित तौर पर दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया.

पुलिस ने 30 लोगों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और बालासोर में फ्लैग मार्च किया. पुलिस के मुताबिक अभी तक करीब 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बालासोर एसपी सागरिका नाथ ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है और सभी दुकानें बंद करवा दी गईं हैं. वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील एरिया में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है और धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आ रही है. हालांकि कल (सोमवार को) कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरें आई थीं.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?