Pahalgam Attacks : पहलगाम हमले पर असम सरकार उन लोगों पर एक्शन लेने का काम कर रही है जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान का बचाव किया है. अब तक असम पुलिस ने 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Pahalgam Attacks : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) हमले के बाद से लगातार केंद्र सरकार पाकिस्तान पर आक्रामक है और उसके खिलाफ ताबड़तोड़ फैसले लेने का काम कर रही है. NIA भी इस केस की जांच में जुटी है और अब तक करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों से बात कर चुकी है. इसी कड़ी में कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं देश में कुछ लोग पाकिस्तान का बचाव कर रहे हैं. इसी बीच पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
धुबली जिले से किया गिरफ्तार
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान का कथित तौर पर बचाव करने के आरोप में असम के धुबरी जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे में मामलों में अभी तक कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा जो व्यक्ति धुबरी से गिरफ्तार किया गया है उसकी पहचान अमर अली के रूप में हुई है.
देशद्रोहियों पर असम सरकार सख्त!
मुख्यमंत्री सरमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय धरती पर पाकिस्तान का बचाव करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अब तक कुल 37 राष्ट्रविरोधी लोगों को सलाखों के पीछे डाला गया है. उन्होंने कहा कि असम पुलिस इन सभी राष्ट्र विरोधियों से सख्ती निपट रही है. इससे पहले AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम पाकिस्तान का कथित तौर पर बचाव करने को लेकर देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
हमले पर क्या बोले अमित शाह?
पहलगाम हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसका हिसाब लिया जाएगा और आतंकियों को चुन-चुन पकड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिस किसी ने भी यह कायरतापूर्ण हमला किया है उसे हम किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं. शाह ने कहा कि वो लोग सोच रहे हैं कि हमारे 26 लोगों की जान लेकर जीत गए हैं, मैं उन सभी आतंकियों को कहना चाहता हूं कि यह जंग का अंतिम पड़ाव नहीं है और यह एक मुकाम जहां पर एक-एक आतंकी को चुन-चुन जवाब दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- शहबाज शरीफ का बंद हुआ यूट्यूब चैनल, भारत के एक्शन से डर में पाकिस्तान; मंत्री तारा पर भी एक्शन
