Home Latest News & Updates ‘सिखों का स्वागत, हिंदू तीर्थयात्री को रोका’, प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब जा रहे श्रद्धालुओं को पाक ने लौटाया

‘सिखों का स्वागत, हिंदू तीर्थयात्री को रोका’, प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब जा रहे श्रद्धालुओं को पाक ने लौटाया

by Sachin Kumar
0 comment

Guru Nanak Jayanti 2025 : गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचे. इस दौरान कई लोगों को वापस भेज दिया, जिसका उन्हें काफी अफसोस हो रहा है.

Guru Nanak Jayanti 2025 : गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर तीर्थयात्रियों की खुशियों में उस वक्त ग्रहण लग गया, जब वाघा बॉर्डर करने के बाद पाकिस्तान में उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया. सिख जत्थे के साथ गए हिंदू तीर्थयात्रियों से पूछा गया कि आप हिंदू हैं? उसके बाद उन्हें रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली और लखनऊ के परिवारों समेत हिंदू तीर्थयात्रियों को एक तरह से अपमानित होकर वतन लौटना पड़ा. इसी कड़ी में एक अमर चंद के शख्स ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि आप हिंदू हैं और आप सिख जत्थे के साथ नहीं जा सकते हैं.

औपचारिकताएं पूरी करने बाद लौटाया

अमर चंद ने बताया कि उनके परिवार के 6 सदस्यों के साथ गुरु नानक देव की जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी देश जाने के बाद वापस लौटना पड़ा. आपको बताते चलें कि गुरु नानक देव की जयंत के अवसर पर 1900 सिख तीर्थयात्रियों का एक जत्था अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा, जिसका हिस्सा अमर चंद भी थे. उन्होंने दावा किया कि वे सिख धर्म के संस्थापक के प्रकाश पर्व अवसर पर पाकिस्तान के गुरुद्वारों में प्रार्थना करना चाहते थे. अमर चंद ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार के छह सदस्यों को इसलिए वापस भेज दिया, क्योंकि वह हिंदू थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि वे अटारी-वाघा सड़क मार्ग से पाकिस्तान पहुंचे और वहां सभी औपचारिकताएं पूरी कीं.

2100 यात्रियों को मिली थी मंजूरी

पाकिस्तानी अधिकारियों ने 2100 भारतीय तीर्थयात्रियों को ही वीजा की मंजूरी दी, लेकिन सिख जत्था वाला हिस्सा ही सीमा पार कर पाया. साथ ही 300 यात्रियों, जिनमें सिख और हिंदू दोनों शामिल थे उन्हें वापस भेज दिया गया. वहीं, सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उनमें से कुछ पाकिस्तान में रह चुके थे और उसके बाद उन्होंने भारतीय नागरिकता ले ली थीं. सूत्रों ने आगे कहा कि कुछ लोग तीर्थयात्रा के उद्देश्य से नहीं, अपने परिचित लोगों से मिलने के लिए जाने वाले थे. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में प्रवेश करने से इनकार करना उनके अधिकार क्षेत्र में आता है और भारत इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई आवाज नहीं उठा सकता है. हालांकि, वापस देश लौटने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर नहीं थी.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi PC : राहुल का एटम बम कभी नहीं फूट सकता, कांग्रेस के PC पर BJP का पलटवार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?