Reply Of BJP On Rahul Gandhi PC : कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से चुनाव आयोग पर वोट चोरी का मुद्दा उठाया है.
Reply Of BJP On Rahul Gandhi PC : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक बार फिर से वोट चोरी का मुद्दा उठाया है. उन्होंने फिर से चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप लगाया है. हालांकि, अब इस मुद्दे पर BJP ने पलटवार किया है. बता दें कि यह पीसी ऐसे समय में हो रही है जब बिहार में कल यानी 6 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होने वाला है. पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए हर पैंतरा अपना रही है.
किरेन रिजिजू ने दिया बयान
दिल्ली में एक पीसी की संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के इन आरोपों को गलत बताया है. BJP की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी कड़ी मेहनत नहीं कर सकते, लोगों के पास नहीं जा सकते, वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो लोगों के साथ रह सकें.
किरेन रिजिजू ने राहुल पर साधा निशाना
इस पीसी के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रेस को संबोधित कर रहे हैं. बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है, लेकिन वे हरियाणा के किस्से सुना रहे. इससे पता चलता है कि कांग्रेस के पास बिहार में कुछ नहीं बचा है और इसीलिए ध्यान भटकाने के लिए वे हरियाणा का मुद्दा उठा रहे हैं. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए और बेमतलब के मुद्दों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष को किसी अच्छे मुद्दे पर…
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पीसी को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मेरे लिए बिल्कुल भी सहज नहीं है क्योंकि जब हम किसी अच्छे विषय या अच्छे मुद्दे पर बात करते हैं, तो उस पर चर्चा करना मजेदार होता है. लेकिन यह एक ऐसा विषय है जिसमें न तो कोई तर्क है और न ही कोई मुद्दा फिर भी मुझे इस पर बात करनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के कट्टा वाले बयान पर गरमाई सियासत, तेजस्वी ने किया पलटवार; चुनाव के पहले घमासान
उनका एटम फटता ही नहीं
इस पीसी में उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि एटम बम फटेगा, लेकिन उनका एटम बम कभी फटता क्यों नहीं? वो किसी भी विषय को गंभीरता से नहीं लेते और हाइड्रोजन बम फटने की बात कह देते हैं, हरियाणा में चुनाव चल रहे थे, और उसी दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में नहीं जीत पाएगी क्योंकि पार्टी के अपने ही नेता उसे हराना चाहते हैं.
हरियाणा के पूर्व मंत्री ने दिया बयान
उन्होंने आगे कहा कि अभी तीन दिन पहले ही हरियाणा के एक पूर्व मंत्री ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर यही बयान दिया था कि कांग्रेस इसलिए नहीं जीत सकती क्योंकि उसके अपने ही नेता उसके खिलाफ काम कर रहे हैं. आगे कहते हुए बताया कि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भी कहा कि पार्टी में जमीनी स्तर पर कोई समन्वय नहीं है. ऐसे में वो कैसे जीत सकते हैं? जब उनके अपने नेता मान रहे हैं कि वो अपनी वजह से हार रहे हैं और इधर राहुल गांधी कह रहे हैं कि वोट चोरी हुआ और चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं, तो कौन उनकी बात पर यकीन करेगा?
यह भी पढ़ें: आखिर कौन हैं शिवांगी सिंह? राष्ट्रपति के साथ राफेल में भरी उड़ान; दुश्मनों के छुड़ाए हैं छक्के
