पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने इस अभियान का धैर्यपूर्वक इंतजार किया.
Indore: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि लोगों को लगता है कि पाकिस्तान,जो अपने जन्म से ही हिंसा और रक्तपात देख रहा है,पांच टुकड़ों में विभाजित होकर बिखर जाएगा. उनकी यह टिप्पणी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)में नौ आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने पर आई है. इंदौर में ईसाई समुदाय के “GAFCON-ABCI उत्तर भारत नेताओं के सम्मेलन” में बोलते हुए कुमार ने कहा कि हमें नहीं पता कि पाकिस्तान का क्या होगा, लेकिन लोग कह रहे हैं कि यह देश पांच टुकड़ों में टूट जाएगा और बिखर जाएगा.
ये भी पढ़ेंः भारत के कड़े एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप, पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
उन्होंने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के जन्म से ही वहां हिंसा और खून-खराबा होता रहा है. वे यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान अब 80 साल का हो गया है और उस देश का समय समाप्त हो गया है, क्योंकि जो भी पैदा होता है, वह मरता है. भारत की सनातन संस्कृति को रेखांकित करते हुए कुमार ने कहा कि देश की कोई जन्मतिथि नहीं है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की जन्मतिथि सभी जानते हैं. कार्यक्रम के बाद पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के अंदर से आवाज उठ रही है कि सिंध, बलूचिस्तान, पश्तून क्षेत्र और पाकिस्तान का पंजाब देश से आजादी चाहता है, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर भारत में विलय चाहता है.
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
आरएसएस नेता ने कहा कि ये पांच आंदोलन यह संदेश दे रहे हैं कि पाकिस्तान की हरकतें तय करेंगी कि यह देश आगे रहेगा या नहीं.पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने इस अभियान का धैर्यपूर्वक इंतजार किया. कुमार ने कहा, “लोग इस अभियान से खुश हैं. हम इस अभियान के लिए भारत सरकार, सेना और पूरे देश को सलाम करते हैं.
भारतीय सेना ने बहुत पहले ही ले ली थी आतंकी ठिकानों की टोह
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सटीक हमले दिखाते हैं कि उन्होंने बहुत पहले ही आतंकी ठिकानों की टोह ले ली थी और उनकी तैयारी बहुत मजबूत थी. कुमार ने यह भी कहा कि भारत को जाति, पार्टी, संप्रदाय, भाषा आदि से ऊपर उठकर आगे बढ़ना चाहिए. आतंकवाद को समाप्त करने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की दिशा में काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः ‘आतंकियों को बचाता है पाक, कई बार दिए सबूत’, PC में MEA ने की पाकिस्तान की बोलती बंद