Parliament Monsoon Session : भारत की ओर से चलाए गए लगातार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष की ओर से विशेष सत्र की मांग की जा रही थी. इस कड़ी में केंद्र सरकार ने संसद के मानसून सत्र के तारीखों का एलान कर दिया गया है.
Parliament Monsoon Session : भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार विपक्ष की ओर से संसद के विशेष सत्र की मांग की जा रही थी. इस कड़ी केंद्र सरकार ने संसद के मानसून के तारीखों का एलान कर दिया है. इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है और साथ ही तारीखों का एलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान कई अहम विधेयक पेश किए जाएंगे.
अहम विधेयक हो सकते हैं पेश
गौरतलब है कि संसद के इस सत्र के दौरान बीमा संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है. इस विधेयक में बीमा के क्षेत्र में FDI की सीमा को बढ़ाकर 100 फीसदी करने पर चर्चा हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो विधेयक का ड्राफ्ट तैयार है और इसे जल्द से जल्द मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा. वहीं, कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे वित्त मंत्रालय के जरिए वित्तीय सेवा विभाग विधेयक को संसद में पेश करने के लिए प्रक्रिया शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: आज PM मोदी करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जाति जनगणना तक मुद्दे पर फोकस
राज्यसभा में हुआ है इतना काम
वहीं, मानसून सत्र के पहले बजट सत्र को दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया था कि सदन की सबसे लंबे बैठक 3 अप्रैल को हुई थी. ये सुबह के समय करीब 11 बजे शुरू हुआ था जो 3 अप्रैल को सुबह के 4 बजे तक चला था. वहीं, इस कड़ी में राज्यसभा में 49 निजी सदस्यों के विधेयक भी पेश किए गए थे. इस दौरान सदन में कुल 159 घंटे काम किए थे.
लोकसभा में भी हुआ है काम
वहीं, राज्यसभा के साथ-साथ लोकसभा में भी इस दौरान जमकर काम हुआ. अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया था कि संसद के निचले सदन में 26 बैठकें हो चुकी हैं. इस बीच उन्होंने कहा कि कुल उत्पादकता लगभग 118 फीसदी रही है. वहीं, बजट सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पेश किए गए थे. साथ ही वक्फ संशोधन विधेयक और मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक सहित 16 विधेयक पारित हुए.
यह भी पढ़ें: RCB : 18 साल बाद खत्म हुआ RCB का वनवास, ग्राउड पर ही रोने लगे विराट; क्रुणाल पंड्या बने हीरो
