राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने यहां कहा कि विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने डीएनए नमूने एकत्र करने की व्यवस्था की गई है.
Ahmedabad: अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए परीक्षण किए जाएंगे. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मृतकों की संख्या बताने से इनकार कर दिया. एयर इंडिया का अहमदाबाद-लंदन विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे.
बीजे मेडिकल कॉलेज में दे सकेंगे डीएनए नमूने
वीडियो में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसकी ऊंचाई कम होती दिख रही थी, जिससे आग का एक गोला बना और उसके बाद आसमान में धुएं का घना गुबार उठने लगा. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी ने यहां कहा कि विमान दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने डीएनए नमूने एकत्र करने की व्यवस्था की है. मृतकों के माता-पिता या बच्चे जैसे करीबी रिश्तेदार अहमदाबाद सिविल अस्पताल के बीजे मेडिकल कॉलेज के कासोटी भवन में डीएनए नमूने दे सकेंगे. उन्होंने दुर्घटना में मरने वालों की संख्या का ब्योरा देने से इनकार कर दिया.
चिकित्सकों सहित सभी नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां रद
द्विवेदी ने कहा कि कई लोग घायल हो गए, क्योंकि विमान सिविल अस्पताल में सेवारत और बीजे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे डॉक्टरों के आवासीय क्वार्टरों से टकराया. द्विवेदी ने कहा कि घटना में घायल हुए 50 लोगों का फिलहाल सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी मरीजों की हालत स्थिर है.उधर विमान हादसे के बाद अहमदाबाद के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में कर दिया गया. चिकित्सकों सहित सभी नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां रद कर दी गईं. सभी को अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ेंः बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन का विवादों से रहा है नाता, सच्चाई जानकर कांप जाएगी रूह
