PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 49 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई अहम बातें कही हैं.
20 May, 2024
PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पीटीआई को दिया इंटरव्यू खूब सुर्खियां बटोर रहा है. PM Modi ने कहा- ओडिशा की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है, हो सकता है कि केंद्र के लिए पॉजिटिव वोट करें लेकिन राज्य के लिए एक तबका वर्तमान सरकार से नाखुश है निगेटिव वोट करेगा, मैं देख रहा हूं निगेटिव वोट ज्यादा है इसलिए अब BJD का बचना मुश्किल है.
400 पार का संकल्प
प्रधानमंत्री ने आगे कहा- हम 400 पार के लक्ष्य से निकले थे, लेकिन 4 चरण के मतदान के बाद मैं कह सकता हूं कि हमारा अनुमान सही था, जनता का संकल्प मजबूत दिखाई दे रहा है. हमारी स्टेटर्जी है फिर एक बार मोदी सरकार और 4 जून 400 पार. हमारी पार्टी के बारे में भ्रम फैलाया गया है कि इकोसिस्टम और देश को गुमराह कर रही है. जैसे एक मान्यता थी कि BJP शहरी पार्टी है. अगर आप बारीकी से देखें तो BJP गांव की भी पार्टी है. कहा गया BJP उत्तर भारत की पार्टी है गुजरात उत्तर भारत है, हम 25 साल से गुजरात में है.
पुरुष प्रधान पार्टी
PM Modi ने आगे कहा- भ्रम फैलाया गया कि BJP पुरुष प्रधान पार्टी है बनिया ब्राह्मण पार्टी है, सबसे ज्यादा महिलाएं, ओबीसी BJP के हैं वैसा ही भ्रम है कि साउथ में नहीं है. हम साउथ के राज्यो में मजबूत है. मैं कहता हूं कि साउथ में सबसे बड़ी पार्टी BJP होगी. बिना सिर पैर के कैंपेन करना पाप है, मैं ऐसा नहीं करता हूं, जिस दिन उनका मैनिफेस्टो आया था तब मैने कहा था उसमें मुस्लिम लीग की छाप है उन्होंने कुछ नहीं किया तो मुझे लगा कि देश की जनता को बताना पड़ेगा – ठेके में भी आरक्षण होगा तो मेरे देश का विकास कैसे होगा.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
