PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपनी दो दीवसीय यात्रा पर गुजरात जा रहे हैं. इस दौरान वह 5,477 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 से लेकर 26 गुजरात के दौरे करने वाले हैं. इस दौरान वह वहां के लोगों को 5,477 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बता दें कि पीएम दौरे की शुरुआत 25 अगस्त की शाम 4.30 बजे अहमदाबाद पहुंचने के बाद करेंगे. यहां पर वह नरोडा से निकोल तक लंबे रोड शो को संबोधित करेंगे. ऐसे में उनके लिए भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. सड़कों के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए हैं, जहां हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. इसके लिए पूरे इलाके को लाइट से सजाया गया है.
इन परियोजनाओं की होगी शुरुआत
बता दें कि इस दौरान पीएम रेलवे के 1404 करोड़ रुपये, शहरी विकास के लिए 2548 करोड़ रुपये, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स के लिए 1122 करोड़ रुपये, सड़क और भवन के लिए 307 करोड़ रुपये और राजस्व विभाग के लिए 96 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही अहमदाबाद को 3125 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का फायदा मिलने वाला है. साथ ही गांधीनगर को 555 करोड़ और मेहसाणा को 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं.
26 अगस्त का ऐसा होगी कार्यक्रम
वहीं, दौरे के दूसरी दिन वह अहमदाबाद जिले के हांसलपुर में मौजूद मारुति सुजुकी के प्लांट का भी दौरा करेंगे. यहां पर वह नई EV यूनिट की शुरुआत करने वाले हैं. इसी दिन इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल के पहले बैच का उत्पादन भी शुरू होगा. कंपनी की यह कार इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की पहली कार होने वाली है. इसके बाद दोपहर में पीएम मोदी अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यहां पर रुकेंगे पीएम
बता दें कि वडाज में स्थित रामापीर टेकरा क्षेत्र में पीएम मोदी 133.42 करोड़ रुपये से निर्मित 1,449 फ्लैट्स और 130 दुकानों का भी उद्घाटन करने वाले हैं. दिन भर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर में मौजूद राजभवन में ठहरेंगे.
यह भी पढ़ें: नई रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने बताई खासियत और दी बधाई; दुश्मनों की अब नहीं खैर
