PM Modi: 29 मई को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक एक भव्य रोड शो करेंगे.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई 2025 को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे पटना और रोहतास के बिक्रमगंज में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह दौरा राजनीतिक और विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन ने इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
पटना में भव्य रोड शो
29 मई को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक एक भव्य रोड शो करेंगे. यह रोड शो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कोई भी राजनीतिक दल के बैनर शामिल नहीं होंगे. रोड शो का रूट एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, बेली रोड, जेडी विमेंस कॉलेज, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, विश्वेशरैया भवन, हाई कोर्ट, और इनकम टैक्स गोलंबर तक जाएगा. इस दौरान 32 स्थानों पर सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों द्वारा पीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसमें फूलों की बरसात और आरती की जाएगी. रोड शो लगभग 45 मिनट का होगा, और इसके लिए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पटना ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो के दौरान शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट पकड़ने के लिए कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें. आपातकालीन वाहनों को छोड़कर कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. 29 मई को वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और बिहटा में नए हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा, 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में वे पटना-सासाराम फोरलेन सड़क, वाराणसी-रांची फोरलेन हाईवे, और नवीनगर में 600 मेगावाट के पावर प्लांट जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
चुनावी रणनीति पर चर्चा
29 मई की रात को पीएम मोदी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति और बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह दौरा एनडीए के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को प्रभावी बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा.
बिक्रमगंज में विशाल जनसभा
30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी का दावा है कि यह सभा भीड़ के मामले में नया रिकॉर्ड बनाएगी, जिसमें एक लाख कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है. इस सभा में पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे सकते हैं, खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद, जिसे उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल को मधुबनी में घोषित किया था.
सियासी माहौल और ऑपरेशन सिंदूर का महत्व
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है, जिसे लेकर सियासी गहमागहमी तेज है. बीजेपी इसे विकास और सुशासन के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदमों के प्रतीक के रूप में पेश कर रही है. वहीं, विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पीएम के दौरे से विपक्ष परेशान है, क्योंकि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है.
ये भी पढ़ें..‘पाकिस्तान समझ गया है वो हमसे कभी नहीं जीत सकता’, गांधीनगर की धरती से गरजे पीएम मोदी