Home Top News सावरकर मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, 25 हजार रुपये के बॉन्ड पर पुणे कोर्ट ने दी जमानत

सावरकर मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, 25 हजार रुपये के बॉन्ड पर पुणे कोर्ट ने दी जमानत

by Sachin Kumar
0 comment
Rahul Gandhi gets big relief in Savarkar case

Savarkar Defamation Case : वीडी सावरकर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. वहीं, कोर्ट में वर्चुअली पेश होने पर सत्यकी सावरकर के वकील ने आपत्ति जताई.

Savarkar Defamation Case : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पुणे की एक कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हिंदुत्व विचार वीडी सावरकर पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर मानहानि मामले में जमानत दे दी. वहीं, राहुल गांधी के वकील ने कहा कि MP/MLA कोर्ट ने लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता को 25 हजार रुपये के जमानत बॉन्ड पर जमानत दे दी. साथ ही कोर्ट की सुनवाई में राहुल गांधी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए.

25000 रुपये की देनी पड़ी जमानत राशि

वहीं, MP/MLA कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट और विशेष न्यायाधीश अमोल शिंदे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन जोशी ने जमानत दी. राहुल गांधी की पैरवी कर रहे अधिवक्ता मिलिंग पवार ने कहा उनके मुवक्किल के अदालत में पेश होने के तुरंत बाद उन्होंने जमानत याचिका दायर की. उन्होंने बताया विशेष न्यायाधीश ने याचिका को स्वीकार कर लिया और 25000 रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी और इसके अलावा राहुल गांधी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट से जुड़ने के लिए छूट भी प्रदान कर दी. बता दें कि यह मामला वीडी सावरकर के पोते सत्यकी की शिकायत पर दर्ज किया गयाथा, उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने हिंदुत्व के प्रतीक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

सत्यकी सावरकर के वकील ने जताई आपत्ति

इसके अलावा सत्यकी सावरकर का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता संग्राम कोल्हटकर राहुल गांधी की वर्चुअली उपस्थिति पर आपत्ति दर्ज की थी. कोर्ट में तर्क दिया कि ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है कि वह जमानत मिलने से पहले कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें. हालांकि कोर्ट ने कार्यवाही में जुड़ने के लिए लोकसभा प्रतिपक्ष नेता को अनुमति दे दी. मामले की अगली सुनवाई कोर्ट ने 18 फरवरी, 2025 को रखी है. बता दें कि शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने लंदन के एक कार्यक्रम में कहा था कि सावरकर ने एक किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके 5-6 दोस्तों ने मिलकर एक मुस्लिम युवक की पिटाई की थी. वहीं, शिकायत में कहा गया है कि स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी किताब में ऐसा नहीं लिखा है कांग्रेस नेता ने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है.

यह भी पढ़ें- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर होंगे विशेष आयोजन, देखें तीन दिन का पूरा कार्यक्रम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?