Home मनोरंजन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई Ek Deewane Ki Deewaniyat, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई Ek Deewane Ki Deewaniyat, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

by Preeti Pal
0 comment
Ek Deewane Ki Deewaniyat,

Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. दोनों की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

05 November, 2025

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉलीवुड के लिए ये साल रोमांटिक फिल्मों का ही रहा है. अब इसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का नाम जुड़ चुका है. इस रोमांटिक फिल्म में हर्षवर्धन और सोनम की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. मिलाप ज़ावेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ के सिर्फ 12 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले हफ्ते से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार रफ्तार पकड़ी है, जो अभी भी जारी है.

दीवानियत का असर

देसी मूवीज़ फैक्ट्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भारत में 86.1 करोड़ और ओवरसीज़ मार्केट से 15 करोड़ की कमाई कर ली है. यानी इस फिल्म की ग्लोबल कमाई अब 101 करोड़ तक पहुंच चुकी है. भारत में हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने सिर्फ 14 दिनों में ही 66 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया था. ये सक्सेस खास इसलिए भी है क्योंकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को शुरुआत में मिक्स रिव्यूज़ मिले थे. हालांकि, धीरे-धीरे ये फिल्म लोगों को पसंद आने लगी. वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म की टिकट खिड़की पर लाइनें अब भी लगी हुई हैं. सिर्फ 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए 100 करोड़ क्लब में शामिल होना, वाकई तारीफ के काबिल है.

यह भी पढ़ेंःAyushmann Khurana और Rashmika Mandanna की हॉरर कॉमेडी अब घर बैठे देखिए, जानें कब और कहां रिलीज होगी Thamma

पीछे छोड़ी हिट फिल्में

साल 2025 में कई रोमांटिक ड्रामा फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई. जहां, अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 575 करोड़ की जबरदस्त कमाई की. वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ (86 करोड़) और राजकुमार राव की ‘भूल चुक माफ’ (91 करोड़) जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

कहानी और स्टारकास्ट

‘एक दीवाने की दीवानियत’ को मिलाप ज़ावेरी ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले भी कई मसालेदार एंटरटेनर फिल्में बनाई हैं.‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है. इसमें शाद रंधावा, सचिन खेडेकर और आनंद नारायण महादेवन जैसे कलाकारों ने भी दमदार रोल किया है. दीवाली पर रिलीज़ हुई इस रोमांटिक फिल्म ने धीरे-धीरे अपने लिए ऑडियंस बनाई और अब ये उन गिनी-चुनी फिल्मों में शामिल हो गई है जो बिना किसी बड़े बजट या सुपरस्टार के भी 100 करोड़ क्लब तक पहुंच चुकी है. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है, और इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी देखकर साफ है कि, प्यार और जुनून की ये कहानी अभी चलती ही रहेगी.

यह भी पढ़ेंःइस वीकेंड भी होगा आपका जमकर मनोरंजन, OTT पर मिलेगा रोमांस, थ्रिलर और एक्शन का डोज़; देखें लिस्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?