Republic Day Wishes: पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी , ममत बनर्जी समेत तमाम नेताओं ने और भारतीय सेना ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
26 January, 2026
देश आज 77वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. यह साल इसलिए भी खास है क्योंकि हम वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह मना रहे हैं. कर्तव्य पथ को शानदार तरीके से सजाया गया है. आज, दुनिया कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत देखेगी. पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी , ममता बनर्जी समेत तमाम नेताओं ने और भारतीय सेना ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, गणतंत्र दिवस हमारी स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक है. यह पर्व हमें एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है.’
गणतंत्र दिवस हमारी स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक है। यह पर्व हमें एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
पारतन्त्र्याभिभूतस्य देशस्याभ्युदयः कुतः।
अतः स्वातन्त्र्यमाप्तव्यमैक्यं स्वातन्त्र्यसाधनम्॥ pic.twitter.com/i0XjjgL38x
गृह मंत्री ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट किया, “समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस पर सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मजबूत लोकतंत्र की शिक्षाओं वाले संविधान के पदों को नमन करें. आइए, मोदी जी के नेतृत्व में संवैधानिक लोकतंत्र को और लोकतांत्रिक विचारधारा को ‘समस्त भारत’ बनाने का संकल्प लें.”
सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस पर लोगों को बधाई दी और उनसे एक मज़बूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रयास करने का आग्रह किया. सीएम ने कहा, “77वें गणतंत्र दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.” उन्होंने कहा कि नागरिकों की देशभक्ति, कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता “हमारे लोकतंत्र को मज़बूत और सशक्त बनाती है.” उन्होंने कहा, “आइए, अपने अमर शहीदों को याद करते हुए, संविधान के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एक मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लें.”
मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2026
हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुता का अमूल्य उपहार प्रदान करता है। ये संवैधानिक मूल्य लोकतंत्र की आत्मा हैं।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते… pic.twitter.com/VFi0yycqQi
शाश्वत सतर्कता ही स्वतंत्रता की कीमत है: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकों से संविधान में निहित मूलभूत सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराने का आग्रह किया. एक विविध समाज में सद्भाव का आह्वान करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को “बहुलता, विविधता, समावेशिता और सामाजिक सद्भाव” की दिशा में प्रयास करना चाहिए. आज मुझे पुरानी कहावत याद आ रही है: शाश्वत सतर्कता ही स्वतंत्रता की कीमत है. मैं आज सभी से इस सतर्कता का पालन करने का आग्रह करती हूं. आज हमारा गणतंत्र और हमारा संविधान हमारी सामूहिक सतर्कता की मांग करता है.”
STORY | On Republic Day, Mamata calls for collective vigilance to uphold Constitution
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2026
West Bengal Chief Minister Chief Minister Mamata Banerjee on Monday extended Republic Day greetings, and called for renewed commitment to the core constitutional values of justice, liberty,… pic.twitter.com/HqsKS0ofpA
राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! आज, हम उस संविधान में अपने विश्वास की पुष्टि करते हैं जो हमारे लोकतंत्र, एकता और राष्ट्रीय चरित्र को परिभाषित करता है. हम उन दूरदर्शी लोगों का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे गणतंत्र को आकार दिया और उन बहादुर बेटों और बेटियों को सलाम करते हैं जो साहस और बलिदान के साथ इसकी रक्षा करते हैं. आइए, एक मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील भारत बनाने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ आगे बढ़ें. जय हिंद!”
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी दी बधाई
US Secretary of State Marco Rubio (@SecRubio) wishes India on Republic Day: "On behalf of the people of the United States, I extend my heartfelt congratulations to the people of India on your Republic Day.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2026
The United States and India share a historic bond. From our close… pic.twitter.com/2rxg9bwZcg
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं “संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं भारत के लोगों को आपके गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं. संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच एक ऐतिहासिक रिश्ता है. रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती हुई टेक्नोलॉजी पर हमारे करीबी सहयोग से लेकर क्वाड के माध्यम से हमारे बहु-स्तरीय जुड़ाव तक, अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए वास्तविक परिणाम देते हैं.
Chinar Corps ने पोस्ट किया वीडियो
~ Happy Republic Day 2026 ~
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 26, 2026
On the occasion of #77thRepublicDay, Chinar Corps conveys greetings and felicitations to all Ranks, their Families, Veterans, Civil Defence employees and the people of #Kashmir.#RepublicDay2026#IndianArmy@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/L8DCcX7Bws
यह भी पढ़ें- कर्तव्य पथ पर आज दुनिया देखेगी भारत का शौर्य, जानें इस गणतंत्र दिवस क्या-क्या है खास
