Ghungroo Bangles: अगर आप भी अपने ट्रेडिशनल इंडियन लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं तो, सूट, साड़ी और लहंगे के साथ घुंघरू वाले बैंगल सेट पहनना ना भूलें.
26 January, 2026
जब बात भारतीय परंपरा और श्रृंगार की हो, तो चूड़ियों के बिना हर लड़की का लुक अधूरा लगता है. वहीं, अगर उन चूड़ियों में घुंघरुओं की झंकार जुड़ जाए, तो बात ही कुछ और है. आजकल फैशन की दुनिया में घुंघरू वाली चूड़ियो का ट्रेंड फिर से लौट आया हैं. अब ये हर उम्र की लड़कियों की पहली पसंद बन चुकी हैं. शादी का फंक्शन हो या कोई त्योहार, ये चूड़ियां आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. 2026 के वेडिंग सीज़न में घुंघरू बैंगल्स के कुछ ऐसे डिज़ाइन्स ट्रेंड कर रहे हैं, जो ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ काफी मॉडर्न भी हैं. आप भी एक नज़र डाल लें.

ग्रीन-गोल्डन कॉम्बो
हरे कांच की सिंपल और प्लेन चूड़ियों के साथ इस तरह के गोल्डन घुंघरू वाले कड़े बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं. आप अपनी सिल्क साड़ी या हैवी सूट के साथ इस तरह का बैंगल सेट ट्राई करके देख सकती हैं.

गोल्डन चार्म
अगर आप हाथों में सिर्फ घुंघरू वाली बैंगल्स ही पहनना चाहती हैं, तो ये भी अच्छा ऑप्शन है. इस वेडिंग सीजन आप भी अपने ट्रेडिशनल इंडियन लुक में चार चांद लगा सकती हैं. आप चाहें तो एक साथ में बैंगल और दूसरे हाथ में गोल्डन वॉच भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ठंड में भी दिखेगा देसी स्वैग, ये 6 Woollen Kurta Sets आपको रखेंगे गर्म और स्टाइलिश

सिल्वर का जादू
इन दिनों सिल्वर घुंघरू वाले कड़े और बैंगल्स भी काफी ट्रेंड में हैं. आप प्लेन चूड़ियों के साथ इन्हें आसानी से पेयर कर सकती हैं. इस तरह के बैंगल सेट आपके सिंपल आउटफिट को भी एलिगेंट स्टाइल दे सकते हैं.

ऑक्सीडाइज
ऑक्सीडाइज जूलरी का ट्रेंड भी कभी पुराना नहीं होता. अगर आप भी अपने लुक को फ्यूजन स्टाइल देना चाहते हैं तो, इस तरह की ऑक्सीडाइज बैंगल अपने जूलरी कलेक्शन में जरूर एड करके रखें.

हाथ फूल
पहले की तरह अब हाथ फूल जूलरी सिर्फ दुल्हन के लिए ही नहीं हैं. अब यंग लड़कियां भी इन्हें अपने जूलरी कलेक्शन में शामिल कर रही हैं. एलिगेंट और रॉयल लुक के लिए आप भी अपने इंडियन वियर के साथ इस तरह के घुंघरू वाले हाथ फूल पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः पायल की झंकार और खूबसूरत मंगलसूत्र! सिर्फ श्रृंगार नहीं, फिल्मों की पूरी कहानी कहते हैं ये गहने!
