Home National योगी पर साधा निशाना? RSS चीफ बोले: क्या मंदिर-मस्जिद का मुद्दा उठाकर बन सकते हैं हिंदुओं के नेता

योगी पर साधा निशाना? RSS चीफ बोले: क्या मंदिर-मस्जिद का मुद्दा उठाकर बन सकते हैं हिंदुओं के नेता

by Sachin Kumar
0 comment
RSS chief mohan bhagwat target CM Yog leader of Hindus issue temple mosque

RSS Chief Mohan Bhagwat : राम मंदिर निर्माण के बाद एक बार फिर मंदिर-मस्जिद का मुद्दा काफी जोरो पर है, इसी बीच आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि ऐसे मुद्दों को उठाकर कुछ लोग हिंदुओं का नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं.

RSS Chief Mohan Bhagwat : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने देश में एक बार फिर मंदिर-मस्जिद विवाद उठने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि मंदिर के मुद्दों को उठाकर वह हिंदुओं के नेता बन सकते हैं. आरएसएस चीफ ने सहजीवन व्याख्यानमाला में ‘भारत-विश्वगुरु’ विषय पर संबोधित करते हुए भारत में समावेशी समाज की वकालत की और कहा कि हमें दुनिया को दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ रह सकता है.

रामकृष्ण मिशन में मनाया जाता है क्रिसमस

मोहन भागवत ने भारत की बहुलता के बारे में बताते हुए कहा कि रामकृष्ण मिशन में क्रिसमस मनाया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी त्योहार को हम लोग ही मना सकते हैं क्योंकि हम हिंदू हैं. भागवत ने बताया कि बहुलता के साथ हम वर्षों से रहते आ रहे हैं और अब इस मॉडल पर हमें फिर गौर करना होगा. लेकिन राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को लगने लगा है कि वह इस तरह के मुद्दों को कहीं उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं. लेकिन इस कतई भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

मंदिर की तलाश ने शुरू किया नया विवाद?

आरएसएस चीफ की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब संभल में शाही मस्जिद से एक किलोमीटर दूर एक 40 साल पुराने बंद मंदिर की तलाश की गई और उसके कुएं में से भगवान की दो मूर्तियां प्राप्त हुईं. साथ ही काशी में भी मुस्लिम बाहुल्य इलाके मदनपुरा से 10 साल से बंद पड़े मंदिर मिला है. इसके बाद देश भर में कहा जा रहा है कि ऐसे कितने मंदिर है जहां पर हिंदू देवी-देवताओं को दबाने का काम किया गया है. ऐसे में लगातार बंद मंदिर की तलाश ने नए विवाद को जन्म दे दिया है क्योंकि संभल में भी शाही मस्जिद में सर्वे के दौरान भी भारी हिंसा भी देखी गई थी. मथुरा और श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी का मामला पहले से ही चल रहा है. इसी कड़ी में भागवत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण इसलिए किया गया क्योंकि यह पर सभी हिंदुओं की आस्था का विषय था. उन्होंने किसी दूसरे विशेष स्थल का उल्लेख किए बिना कहा कि हर दिन एक नया मामला उठाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहनों में लगी आग, 5 लोगों की मौत; 40 से ज्यादा घायल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00