India US Relations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को लेकर ट्रंप के पोस्ट पर पहला रिएक्शन दिया है. इसके बाद से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले पर कहा कि दोनों नेताओं के बीच अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं.
India US Relations: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए पोस्ट पर अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने दोनों देशों के बीच की साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया है. इस दौरान उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं. इस दौरान पीएम ने भारत और अमेरिका के बीच सकारात्मक संबंधों पर जोर दिया है जिससे दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते की बात कही है. इस कड़ी में अब विदेश मंत्री एस जयशंकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से भारत-अमेरिका साझेदारी को गंभीरता और महत्व के साथ देखते रहे हैं.
दोनों नेताओं के बीच बेहतर रहे हैं संबंध
जयशंकर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी हमारे रिश्तों को लेकर बेहद गंभीर हैं और अमेरिका के साथ मजबूत साझेदारी बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत संबंध हमेशा से ही अच्छ रहा है.
यह भी पढ़ें: Trump On Pm Modi : फिर बदले ट्रंप के सुर, भारत और रूस के व्यापार पर जताई नाराजगी:
वहीं, अगर अब विदेश नीति की बात करें तो हम लगातार अमेरिका के साथ जुड़ाव बनाए हुए हैं. फिलहाल इससे अधिक मैं कुछ नहीं कह सकता.
आर्थिक रिश्तों पर भी फोकस
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत अमेरिका के साथ संबंधों को सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से नहीं बल्कि रणनीतिक और आर्थिक सहयोग की दृष्टि से भी देखता है. रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी और शिक्षा क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी पिछले कुछ सालों से मजबूत हुई है.
पीएम मोदी ने यह किया पोस्ट
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं का सम्मान करता हूं और दोनों देशों के संबंधों के प्रति उनके सकारात्मक आकलन की सराहना करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत ही सकारात्मक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.
ट्रंप का बयान हुआ वायरल
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक शानदार प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच खास रिश्ता है. चिंता की कोई बात नहीं है. कभी-कभार कुछ पल ऐसे आते हैं. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस दौरामन भी ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इसे लेकर कहा कि मुझे इस बात से बहुत निराशा है कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है.
यह भी पढ़ें:PM Modi Tweet : ट्रंप के पोस्ट पर पीएम मोदी ने किया रिएक्ट, दोनों देशों के रिश्ते को बताया अहम
