26 January 2024
45 दिन तक चलेगा भक्ति संगीत समारोह
राम मंदिर में भगवान राम को समर्पित 45 दिनों का भक्ति संगीत समारोह आज से शुरू हो गया। जो 10 मार्च को खत्म होगा। इसमें हेमा मालिनी, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल और सोनल मानसिंह समेत करीब 100 कलाकार हिस्सा लेगें। ये कलाकार अयोध्या में राम मंदिर में‘‘श्री राम राग सेवा’’पेश करेंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से इसकी जामकारी दी गई। ‘‘प्राचीन परंपरा के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘राग सेवा’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान के सामने ‘गुड़ी मंडप’ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के अलग अलग राज्यो से आए 100 से ज्यादा मशहूर कलाकार शामिल होगें। ये कलाकार अगले 45 दिनों तक भगवान राम के चरणों में अपनी ‘राग सेवा’ पेश करेंगे।
ट्रस्ट ने बताया कि राग सेवा की श्रृंखला में सबसे पहले उत्तर प्रदेश की मालिनी अवस्थी हैं, जिनके गायन में ‘सोहर’, ‘बधावा’और‘मंगल गान’शामिल होंगे।
‘राग सेवा’ पेश करने वाले कलाकार
‘राग सेवा’ पेश करने वाले मेन कलाकारों में वैजयंती माला, सिक्किल गुरुचरण, पंडित साजन मिश्र, जसबीर जस्सी, अरुणा साईराम, स्वप्न सुंदरी, राहुल देशपांडे, सुरेश वाडकर, दर्शन झावेरी, उदय भावलकर, जयंत कुमारेश, पूर्ण दास बाउल, रजनी, गायत्री और देवकी पंडित शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
