Home Latest News & Updates अंतरिक्ष से लौटने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला, स्वागत के लिए उमड़ी भीड़; भावुक हुए माता-पिता

अंतरिक्ष से लौटने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला, स्वागत के लिए उमड़ी भीड़; भावुक हुए माता-पिता

by Live Times
0 comment
Shubhanshu Shukla Lucknow Visit

Shubhanshu Shukla Lucknow Visit : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का उनके गृहनगर लखनऊ में जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

Shubhanshu Shukla Lucknow Visit : ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपनी अंतरिक्ष यात्रा को पूरा करने और देश का गौरव बढ़ाने के बाद से आज अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, तो वहीं लखनऊ के लोगों ने तिरंगा लेकर उनका स्वागत किया. स्वागत कर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज लखनऊ के लिए गौरव और गर्व का दिन है. देश के सपूत, भारत के सपूत ने आज लखनऊ में अपना कदम रखा है. शुभांशु शुक्ला आज हमारे बीच हैं. जब से उन्होंने अंतरिक्ष से धरती पर सफलतापूर्वक वापसी की है, पूरा लखनऊ उनके स्वागत को आतुर था. आज वो पल आ गया है. हम सब एकसाथ मिलकर शुभांशु शुक्ला का पूरे प्रेम और उत्साह के साथ स्वागत करते हैं.

माता-पिता के चेहरे पर खुशी

इस दौरान शुभांशु शुक्ला के माता-पिता, परिजन समेत कई लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. इतना ही नहीं उनका पूरा मोहल्ला त्रिवेणी नगर जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. लखनऊ के अंदर चारों तरफ शुभांशु के ही नारे लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Axiom 4 Mission: Shubhanshu ने शेयर की स्पेस से तस्वीरें, भारत को गर्व; आप भी देख एंजॉए करें पल

बता दें कि वो कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंचे. लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखें. उनका स्वागत लोगों ने उनपर फूल बरसा कर किए हैं.

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे शुभांशु

एयरपोर्ट से निकलने के बाद शुभांशु शुक्ला गोमती नगर में मौजूद सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे हैं. जहां पर उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया, जिसके लिए उन्होंने अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं. बता दें कि अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला का अपने गृहनगर में पहला आगमन है.

शुभांशु शुक्ला का पूरा कार्यक्रम

शुभांशु शुक्ला पहले एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सीएमएस स्कूल के बच्चे और प्रशासन के लोग मौजूद रहे. इसके बाद से शुभांशु की कार परेड लखनऊ एयरपोर्ट से शुरू हुई, जो जी-20 चौराहा होते हुए सी.एम.एस. गोमती नगर के कैम्पस तक पहुंची. उसके बाद से कैम्पस ऑडिटोरियम में शुभांशु शुक्ला का सम्मान समारोह किया गया. इसके बाद से वह दोपहर 12:00 तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और दोपहर 3:30 बजे वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla Space New Video : शुभांशु का नया वीडियो आया सामने, चेहरे पर दिखी खुशी; कहा- आप भी इस यात्रा का आनंद लीजिए

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?