UP Accident: सीएम योगी (CM Yogi) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है.
UP Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. जिससे नौ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार तड़के एक ट्रक ने तीर्थयात्रियों को ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए. हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के सर्वोत्तम इलाज को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.
अरनिया बाईपास के घटाल गांव के पास हादसा
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के करीब 2.10 बजे हुआ. ट्रैक्टर ट्रॉली जब बुलंदशहर-अलीगढ़ सीमा पर अरनिया बाईपास के घटाल गांव के पास पहुंची, तभी ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घायलों में तीन गंभीर हैं. घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में 10 अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, 10 बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं. मृतकों की पहचान मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50), ट्रैक्टर चालक ईयू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40) और विनोद (45) के रूप में हुई है, जो सभी कासगंज जिले के निवासी थे.
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
जिला मजिस्ट्रेट श्रुति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बूंदाबादी के बीच घटनास्थल का दौरा किया और बाद में एक अस्पताल में घायल मरीजों से बातचीत की. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पुलिस ने कहा कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव के श्रद्धालु रविवार शाम छह बजे राजस्थान के हनुमान गढ़ जिले में स्थित गोगामेडी मंदिर में जात लगाने के लिए रवाना हुए थे. गांव के लगभग 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. घटाल गांव के पास पहुंचते ही हादसा हो गया.
ये भी पढ़ेंः बलिया में BJP नेता ने कार्यालय में Superintending Engineer को जमकर पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
