Shubhanshu Shukla Space New Video : भारत की ओर से अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कल यानी 25 जून को उड़ान भरी थी जिसके लेकर नया अपडेट सामने आया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए ये संदेश दिया है.
Shubhanshu Shukla Space New Video : भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्लाने 25 जून को उड़ान भी है. वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह ड्रैगम कैप्सूल से अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. वो अपने साथियों के साथ हंसते-खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एक्सिओम स्पेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. इसमें शुभांशु अपनी अंतरिक्ष यात्रा अनुभव बताते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या बोले शुभांशु शुक्ला?
वीडियो में शुभांशु ने कहा कि लॉन्च वाले दिन ड्रैगन कैप्सूल में बैठे-बैठे 30 दिन के क्वारंटीन के बाद मैं बस ये सोच रहा कि ये जल्दी निकले. बहुत ज्यादा प्राउड फील कर रहा हूं. कंधे पर तिरंगा ये बता रहा था कि सभी देशवासी मेरे साथ हैं. भारत के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट के लिए बड़ा कदम है. आप सभी लोग मेरे साथ प्राउड फील करिए. मेरे जरिए आप भी इस यात्रा का पूरा मजा लीजिए.
यह भी पढ़ें: Bihar : प्रशांत किशोर की पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह, क्या स्कूल बैग बिहार में कर पाएगी कमाल?
पायलेट के रूप में शामिल हैं शुभांशु
यहां पर आपको बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन में शुभांशु पायलट के रूप में शामिल हुए हैं. उनके साथ क्रू में कमांडर पेगी व्हिटसन जो अमेरिका से हैं, उनके साथ स्लावोश उज्नांस्की- विश्निव्स्की जो पोलैंड से हैं और टिबोर कपु जो हंगरी से हैं. इस कड़ी में शुभांशु ने अंतरिक्ष से पहला संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों, क्या सवारी थी! 41 साल के बाद हम एक बार फिर अंतरिक्ष में हैं. शुभांशु शुक्ला इस वीडियो में बेहद खुश लग रहे हैं. वह हंसते-खेलते ISS की ओर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी ये यात्रा पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. पोस्ट में उन्होंने माइक्रोग्रैविटी में तैरने और पृथ्वी की सुंदरता को देखने का भी अनुभव बताया है. शुभांशु ने कहा कि यह मेरी यात्रा नहीं, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की एक शानदार शुरुआत है.
डेस्टिनेशन को लेकर भी दिया अपडेट
वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि यान ISS से 400 मीटर की दूरी पर है और जल्द ही डॉकिंग के लिए तैयार है. ड्रैगन 28,000 किमी/घंटा की रफ्तार से 418 किमी ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है. शुभांशु ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रा उनके लिए एक सपने जैसा लग रहा है. लॉन्च के बाद मैंने पृथ्वी को देखा तो ऐसा लगा जैसे कोई चित्रकार ने नीला और हरा रंग से एक कैनवास बनाया हो.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला ने भरी उड़ान, जानें लॉन्चिंग से जुड़ी ये डिटेल; कौन-कौन हैं यात्री?