Supreme Court Transparency On Judges : सुप्रीम कोर्ट ने जजों की पारदर्शिता को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस कड़ी में उन्होंने कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया गया है.
Supreme Court Transparency On Judges : सुप्रीम कोर्ट ने पारदर्शिता को देखते हुए कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया गया है. इस कड़ी में सैल 2022 के सभी SC और HC के जजों के अनुशंसित सभी उम्मीदवारों की डीटेल्स अपलोड कर दिए गए हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने HC/SC जजों की नियुक्ति के प्रक्रिया के मानदंडों को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है औ नियुक्ति प्रक्रिया को भी सार्वजनिक कर दिया है.
डेटा की हुई थी सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की संख्या के बारे में सिफारिश की गई थी. इस दस्तावेज से मालूम चलता है कि अप्रूव कैंडिडेट्स की नियुक्ति में सरकार की ओर से कितना समय लिया गया है.
कोर्ट ने क्या कहा?
इस दौरान कोर्ट ने प्रेस रिलीज कर अपे फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के SC की अदालत ने 1 अप्रैल, 2025 को फैसला लिया है कि अब से जजों की संपत्ति का पूरा ब्योरा सार्वजनिक डोमेन में रखा जाएगा. इसके चलते सारे डेटा को अदालत की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि पहले से मिले न्यायाधीशों की संपत्ति की जानकारी अपलोड की जा चुकी है और अन्य जजों की संपत्ति का ब्यौरा फिलहाल संपत्ति विवरण प्राप्त होने के बाद से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:IMF से सुब्रमण्यन का खत्म हुआ कार्यकाल, मोदी सरकार ने लिया फैसला; जानें इसकी क्या है वजह
बयान में इन बातों पर खास ध्यान
SC ने इस दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि 9 नवंबर, 2022 से लेकर 5 मई, 2025 के दौरान हाई कोर्ट के जजों की नियुक्तियों के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से रिकमेंडेशन के जानकारी को भी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. इसमें नाम,हाई कोर्ट, स्रोत – सेवा से, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से सिफारिश की तारीख, न्याय विभाग की ओर से अधिसूचना की डेट, नियुक्ति की तारीख समेत अन्य चीजें शामिल रहती हैं.
CJI खन्ना और जस्टिस गवई की संपत्ति का हुआ खुलासा
वहीं, कोर्ट की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के पास फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक काउंट्स में कुल 55.75 लाख रुपये और PPF खाते में करीब 1.06 करोड़ रुपये हैं. अचल संपत्तियों की बात की जाए तो उनके पास दक्षिण दिल्ली में दो बेडरूम का डीडीए फ्लैट और राष्ट्रमंडल खेल गांव में चार बेडरूम का फ्लैट है. इसके साथ गुरुग्राम में 4 बेडरूम वाला फ्लैट भी शामिल है. इसमें उनकी 56 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि उनकी बेटी के पास 44 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके साथ ही उनका हिमाचल प्रदेश के एक पैतृक घर में भी हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें: UNSC Meeting : UNSC में भारत-पाक की हुई क्लोज डोर मीटिंग, नहीं चला पाकिस्तान का ड्रामा
