Union Cabinet Meeting: पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस कड़ी में उड़ीसा, पंजाब, और आंध्र प्रदेश में चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है.
Union Cabinet Meeting: पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट ने इस दौरान मीटिंग में उड़ीसा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. इसके लिए करीब 4594 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, लखनऊ मेट्रो के फेस 1B को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 5,801 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा ताटो -II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट 700 MW को मंजूरी मिली है जिसके लिए 8146 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि चार नई सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी 6 परियोजनाएं को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और आज इसमें 4 नई परियोजनाएं जोड़ी गई हैं. ये ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पंजाब में हैं. इनपर 4,594 करोड़ रुपये का निवेश करना है. उन्होंने कहा कि लखनऊ एक बड़ा शहर है. यहां पर मेट्रो की बेहद जरूरत को देखते हुए लखनऊ मेट्रो के चरण 1B को 5,801 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी गई है.
यह भी पढ़ें: राजधानी में पुरानी गाड़ियों पर फिलहाल रोक नहीं, आम आदमी को राहत; SC का बड़ा फैसला
हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर बन सकती है बात
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि भारत स्वच्छ विकास और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्ध है. इस कड़ी में आज 8,146 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 700 मेगावाट की ताटो II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है.
भारत निभाएगा अहम भूमिका
केंद्र सरकार की माने तो भारत बहुत जल्द ही ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट में एक अहम भूमिका प्ले कर सकता है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से 10 अगस्त 2025 को कहा कि साल 2023 में भारत का सेमीकंडक्टर बाजार करीब 38 अरब डॉलर का था. यह 2024-25 में बढ़कर 45 से 50 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: One Person One Vote पर एकसाथ राहुल और अखिलेश, चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार दिखा रहे बगावती तेवर
