Weather Update: आईएमडी की चेतावनी दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के साथ दिल्ली-NCR में तेज गर्मी और धूलभरी हवाओं का दौर रहेगा जारी. जानें कौनसा शहर रहा सबसे गर्म.
Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है और अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 10 जून से देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं देश कि राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तेज गर्मी और धूल भरी आंधी का दौर जारी रह सकता है.
दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में बरसेगा बारिश का कहर
आईएमडी के अनुसार, 10 जून से दक्षिण भारत के तटीय राज्यों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी बारिश शुरू हो सकती है. मानसून के जल्द सक्रिय होने के कारण केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय और त्रिपुरा समेत अन्य इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

राजधानी में गर्म हवाओं की चेतावनी
दिल्ली समेत NCR के इलाकों में गर्मी का कहर जारी है. रविवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक रहा. सोमवार को भी राजधानी में तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि अभी राजधानी में लू की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना भी कम है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई, वहीं रविवार शाम एक्यूआई 198 रहा.
तंदूर की तरह तपा राजस्थान

47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राजस्थान का श्रीगंगानगर रविवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा. बीकानेर, बारमेर, रोहतक (हरियाणा), झांसी (उत्तर प्रदेश), नौगांव (मध्य प्रदेश) और दिल्ली के कुछ इलाकों में भी तापमान 44 डिग्री से ऊपर रहा. राजस्थान के छह शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जिससे गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. लेकिन अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में उमस और गर्मी का दौर जारी रहेगा. इसलिए अभी लोगों को सतर्क रहना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: इंदौर कपल मामले में सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे पर मिली, तीन अन्य हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस
