Indore Couple Case: राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी, जो 11 मई 2025 को शादी के बंधन में बंधे थे, 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे.
Indore Couple Case: इंदौर से मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस मामले में अब एक नया और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है. लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली हैं, और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे इस रहस्यमयी मामले में नए सवाल खड़े हो गए हैं.
20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी, जो 11 मई 2025 को शादी के बंधन में बंधे थे, 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे. 23 मई को सोहरा (चेरापूंजी) के नोंग्रियाट गांव में ‘लिविंग रूट ब्रिज’ देखने के बाद दोनों लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव शिलांग की एक गहरी खाई में मिला, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या की पुष्टि हुई. हत्या में एक ‘दाओ’ का इस्तेमाल होने की बात सामने आई थी, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. परिवार और रघुवंशी समाज ने सोनम के अपहरण और बांग्लादेश में मानव तस्करी की आशंका जताई थी.
क्या सोनम का अपहरण हुआ था ?
लेकिन अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे पर देखा गया, जहां वह संदिग्ध परिस्थितियों में थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और उनके साथ मौजूद तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया. इन तीनों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे इस मामले में महत्वपूर्ण कड़ी हो सकते हैं. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या सोनम का अपहरण हुआ था या इस घटना में उनकी कोई और भूमिका थी.
सीबीआई जांच की हुई थी मांग
सोनम के भाई गोविंद, जो शिलांग में उनकी तलाश में जुटे थे, ने कहा, “हमें विश्वास था कि सोनम जिंदा है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी ने हमें हैरान कर दिया है. हम चाहते हैं कि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आए.” रघुवंशी समाज ने पहले ही सीबीआई जांच की मांग की थी, और अब इस नए ट्विस्ट के बाद उनकी मांग और तेज हो गई है.
मेघालय और उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में संयुक्त रूप से जांच कर रही है. गाजीपुर में सोनम के मिलने और तीन अन्य लोगों की हिरासत ने इस रहस्यमयी हत्याकांड को और उलझा दिया है. क्या यह एक सुनियोजित साजिश थी, या इसके पीछे कोई और कहानी है? पुलिस की जांच और आने वाले दिनों में इस सवाल का जवाब मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें..NIA की बड़ी कार्रवाईः मणिपुर में सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन उग्रवादी गिरफ्तार
