Weather Update Today : देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से जन-जीवन प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
Weather Update Today : यूपी से लेकर देश की राजधानी तक कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. इसकी वजह से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों में पानी घूस गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने इस दौरान महाराष्ट्र के कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में भारी बारिश का सितम
वहीं आपको बता दें कि IMD ने मुंबई के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. हालांकि, मुंबई में लगातार भारी बारिश का सितम देखा जा रहा है. ऐसे में सुबह से लेकर रात तक मुंबई में जोरदार बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: आज फिर भीग सकती है दिल्ली की जमीन, अगले हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम; पहाड़ों पर भी बढ़ सकती है मुश्किलें
राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं, अगर बात राजधानी की बात करें तो आज यहां पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. IMD की मानें तो रविवार शाम तक दिल्ली-NCR में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है और जोरदार बारिश के साथ मौसम सुहाना हो सकता है.
यूपी में भी बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में भी इस समय मौसम अच्छे मूड में दिखाई दे रहा है. हल्की से मधयम बारिश की वजह से लोगों को यहां गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल दोनों ही दिन उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी और मौसम अच्छा होगा.
पहाड़ी इलाकों का हाल हुआ बुरा
वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी बारिश के चलते हालात गंभीर हो गए हैं. कई जगहों पर लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं. कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम ने लोगों को खूब परेशान किया है. इसके साथ ही ट्रैक पर जलभराव और कम दृश्यता की वजह से लोक ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. आज के लिए भी मुंबई में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: बारिश के रौद्र रूप से लोग परेशान, अपनों को खोने का सता रहा डर; IMD ने फिर जारी किया अलर्ट
