Rishabh Pant Update : भारत और इंग्लैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिर से घायल हो गए हैं.
Rishabh Pant Update : मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत को तगड़ा झटका लगने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की है. चौथा दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. हालांकि, अभी भी उस पर पारी से हार का खतरा दिखाई दे रहा है. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज कोच ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट दी है.
पहली पारी में इतने रन पर रुकी टीम
यहां पर आपको बता दें कि मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पहली पारी में 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 669 रन बनाए. इसके साथ मेहमान टीम ने 311 रनों की बड़ी बढ़त बना ली थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 174 रन बना लिए हैं. अभी भी वो 137 रन पीछे है. कप्तान शुभमन गिल 78 और केएल राहुल ने 87 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में याद आया 10 साल पुराना घाव, बेअसर दिखी टीम इंडिया; गेंदबाजी में भारत हो रहा है पीछे
इस दौरान जब टीम इंडिया पर हार का खतरा दिखाई दे रहा है तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बैटिंग कोच ने बड़ी बात कही है. उन्होंने फैंस को इस बात पर भरोसा दिलाया है कि पंत अपने टूटे पैर की परवाह नहीं करेंगे.

ऋषभ पंत करेंगे बैटिंग
गौरतलब है कि चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बया दिया है. उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि मैच के आखिरी दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर टीम मुश्किल में फंसेगी तो पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर जरूर उतरेंगे.
बता दें कि मैनचेस्टर में खेले जा रहे हैं पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. इससे उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है. लेकिन इसके बावजूद वह दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे और अब एक बार फिर कोच के इस बयान से साफ हो गया है कि पंत जरूरत पड़ने पर ग्राउंड पर उतर सकते हैं.
ययह भी पढ़ें: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, पंत फिर हुए चोटिल; भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन
