Home Top News नेहरू-बाबरी मस्जिद विवाद में नया मोड़: राजनाथ ने जयराम से क्यों कहा- मुझे नहीं आती गुजराती

नेहरू-बाबरी मस्जिद विवाद में नया मोड़: राजनाथ ने जयराम से क्यों कहा- मुझे नहीं आती गुजराती

0 comment
Rajnath and Jairam ramesh

Babri Masjid controversy: नेहरू-बाबरी मस्जिद विवाद में नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस ने मणिबेन पटेल की डायरी पेश करते हुए कहा कि इस डायरी में कहीं भी बाबरी मस्जिद का जिक्र नहीं है.

Babri Masjid controversy: नेहरू-बाबरी मस्जिद विवाद में नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस ने मणिबेन पटेल की डायरी पेश करते हुए कहा कि इस डायरी में कहीं भी बाबरी मस्जिद का जिक्र नहीं है. इस पर राजनाथ ने कहा कि उन्हें गुजराती नहीं आती है. मालूम हो कि पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि नेहरू सार्वजनिक धन से बाबरी मस्जिद का निर्माण कराना चाहते थे. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वल्लभभाई पटेल की बेटी मणिबेन पटेल की गुजराती डायरी की एक प्रति सौंपी. जयराम रमेश ने राजनाथ को बताया कि डायरी में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि जवाहरलाल नेहरू सार्वजनिक धन से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे. संसद के मकर द्वार के बाहर कार से उतरते ही राजनाथ का जयराम से आमना-सामना हो गया.

कांग्रेस ने राजनाथ को सौंपी मणिबेन की डायरी

रमेश ने राजनाथ को बताया कि वह खास तौर पर उनके लिए मणिबेन पटेल की गुजराती डायरी लाए हैं, जिस पर भाजपा नेता ने जवाब दिया कि हमारे पास यह अंग्रेजी में है. किताब में प्रकाशित मूल गुजराती डायरी और उसके हिंदी अनुवाद वाले कागजात सौंपते हुए रमेश ने सिंह से इसे पढ़ने को कहा. इस पर राजनाथ सिंह ने जवाब दिया कि उन्हें गुजराती नहीं आती. कांग्रेस नेता ने कहा कि सिंह के इस दावे का डायरी में कोई ज़िक्र नहीं है कि नेहरू सार्वजनिक धन से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे. पिछले हफ्ते कांग्रेस ने सिंह के इस दावे का खंडन करने के लिए वल्लभभाई पटेल की बेटी की डायरी की कुछ प्रविष्टियां एक किताब से साझा की थीं कि नेहरू सार्वजनिक धन से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे. जयराम ने रक्षा मंत्री से झूठ फैलाने के लिए माफी मांगने की मांग की थी.

रक्षा मंत्री के दावे झूठ और मनगढ़ंत

रमेश ने दावा किया था कि रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंध सुधारने के लिए झूठ फैला रहे हैं. सीए आरएस पटेल ‘आरेश’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘समर्पित पाछायो सरदारनो’ के पृष्ठ 212-213 पर, जिसे सरदार पटेल वल्लभभाई पटेल मेमोरियल सोसाइटी ने 2025 में प्रकाशित किया था, रमेश ने X पर पुस्तक के संबंधित पृष्ठों के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा था. कांग्रेस नेता रमेश ने कहा था कि मूल डायरी में जो लिखा है और राजनाथ सिंह और उनके साथी विश्लेषक जो प्रचार कर रहे हैं, उसमें बहुत बड़ा अंतर है. कांग्रेस ने पहले राजनाथ के इस दावे को झूठ और मनगढ़ंत कहानी करार दिया था कि नेहरू सार्वजनिक धन से बाबरी मस्जिद का निर्माण कराना चाहते थे. कहा था कि रक्षा मंत्री को प्रधानमंत्री मोदी के रास्ते में नहीं चलना चाहिए.

BJP का दावा- नेहरू ने बाबरी मस्जिद का उठाया था मुद्दा

पिछले मंगलवार को गुजरात के वडोदरा जिले के साधली गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री सिंह ने कहा था कि नेहरू सार्वजनिक धन से बाबरी मस्जिद का निर्माण कराना चाहते थे, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने उनकी योजना को सफल नहीं होने दिया. भाजपा ने सिंह के दावों को पुख्ता करने के लिए वल्लभभाई पटेल की बेटी की एक किताब का हवाला दिया. भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजनाथ सिंह के बयान का स्रोत ‘इनसाइड स्टोरी ऑफ सरदार पटेल, डायरी ऑफ मणिबेन पटेल’ है. त्रिवेदी ने दावा किया था कि किताब के पृष्ठ 24 पर लिखा है कि नेहरू ने बाबरी मस्जिद का मुद्दा भी उठाया था, लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने उनकी योजना को सफल नहीं होने दिया. पटेल ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार मस्जिद के निर्माण पर कोई पैसा खर्च नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा में शाह का प्रहार: चुनाव सुधार बहस के बीच कांग्रेस ने छोड़ा सदन, घुसपैठिए तय नहीं करेंगे PM

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?