आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी अब इंडिया ब्लॉक से बाहर हो गई है. संजय सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है.
Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को खुद को इंडिया ब्लॉक से अलग कर लिया और कहा कि वह अब विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं है और इस गठबंधन का नेतृत्व करने में कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाए. राज्यसभा सांसद संजय सिंह की यह टिप्पणी देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए शनिवार शाम को होने वाली इंडिया ब्लॉक पार्टियों के नेताओं की एक ऑनलाइन बैठक से पहले आई है. बता दें कि ये बैठक सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले हो रही है. ये बैठक विपक्षी दलों के राजनीतिक गठबंधन INDIA ब्लॉक के घटक दलों द्वारा देश की राजनीतिक स्थिति पर संयुक्त रूप से विचार-विमर्श के बाद एक लंबे अंतराल के बाद हो रही है.
क्या बोले संजय सिंह?
संजय सिंह ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, “आम आदमी पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है. INDIA ब्लॉक (2024) लोकसभा चुनावों के लिए है. हमने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़े थे. हम बिहार चुनाव अकेले लड़ेंगे. हमने पंजाब और गुजरात के उपचुनाव अकेले लड़े थे. आम आदमी पार्टी अब INDIA ब्लॉक का हिस्सा नहीं है. हम लोकसभा में मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगे. हमने हमेशा एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई है.” बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके दिल्ली और हरियाणा में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था.
कांग्रेस पर साधा निशाना
AAP नेता संजय सिंह ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने में उसकी भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा, “यह कोई बच्चों का खेल नहीं है. क्या उन्होंने लोकसभा चुनावों के बाद कोई बैठक की? क्या INDIA ब्लॉक का विस्तार करने की कोई पहल की गई? कभी वे अखिलेश यादव की आलोचना करते हैं, कभी उद्धव ठाकरे की और कभी ममता बनर्जी की. INDIA ब्लॉक को एकजुट होना चाहिए था. कांग्रेस ब्लॉक की सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन क्या उसने (विपक्षी एकता सुनिश्चित करने में) कोई भूमिका निभाई?” सरकार के विरोध में AAP की भूमिका पर संजय सिंह ने कहा कि पार्टी हमेशा से ही सत्तारूढ़ दल का कड़ा विरोध करती रही है. गुजरात में विसावदर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद, केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके वोट काटकर उनकी पार्टी को हराने के लिए कांग्रेस को भेजा था. केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, “जब कांग्रेस विफल हुई, तो भाजपा ने उसे फटकार भी लगाई. INDIA ब्लॉक केवल लोकसभा चुनावों के लिए था. अब, हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है.”
ये भी पढ़ें- ‘RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था’, पीएम मोदी का बिहार की धरती से जवाबी हमला
