पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी से राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के शासन पर बड़ा हमला बोला है. पीएम मोदी ने इस दौरान बीजेपी और एनडीए के विजन को भी बताया.
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे. कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के राज्य में पहुंचने को उनके बिहार विधानसभा चुनाव में एक्टिव होने से जोड़कर देखा जाने लगा है. इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस को घेरा है. माना जा रहा है कि जल्द ही पीएम मोदी के वार पर दोनों पार्टियों का पलटवार देखने को मिलेगा.
पक्के घर के मुद्दे पर घेरा
पीएम मोदी ने कहा, “आरजेडी और कांग्रेस के शासन में गरीबों को पक्के घर मिलना असंभव था. इन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए. आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था. RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था. जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें.”
बिहार के विकास का किया जिक्र
पीएम मोदी ने बिहार के विकास का जिक्र करते हुए कहा, “पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है. आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले. यानी नीतीश की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे. 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया. केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया. पिछले 10 साल में, NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है.”
क्या है बीजेपी और NDA का विजन?
पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा, जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा. हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार. बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है. नीतीश की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं. केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है.”
ये भी पढ़ें- Bihar: मोदी ने कहा-गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे थे बंद, बिहार की खुशहाली को दिए 7,200 करोड़
