Home राजनीति मायावती के खिलाफ BJP MLA की आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर भड़के अखिलेश, मुकदमा करने की मांग की

मायावती के खिलाफ BJP MLA की आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर भड़के अखिलेश, मुकदमा करने की मांग की

by Nishant Pandey
0 comment
मायावती के खिलाफ BJP MLA की आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर भड़के अखिलेश, मानहानि का मुकदमा करने की मांग की- Live Times

UP Politics: समाजवादी पार्टी प्रमुख ने BJP विधायक राजेश चौधरी के विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए.

24 August, 2024

UP Politics: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) के खिलाफ BJP विधायक राजेश चौधरी ने आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी को लेकर SP प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि BJP विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए. दरअसल BJP विधायक राजेश चौधरी (Rajesh Choudhary) ने मायावती को उत्तर प्रदेश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया था.

‘X’ पर पोस्ट कर बोला हमला

SP मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन किसी को भी मायावती की गरिमा को धूमिल करने का अधिकार नहीं है. BJP विधायक ने अपने बयान से केवल मायावती का ही नहीं बल्कि एक लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान किया है. SP मुखिया के इस टिप्पणी पर मायावती ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि SP प्रमुख ने मथुरा के एक BJP विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बसपा प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है.

BSP प्रमुख ने कार्रवाई की मांग की

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि BJP विधायक को अपनी ही पार्टी में कोई तवज्जो नहीं मिल रही है, इसलिए वह सुर्खियां बटोरने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि BJP को अपने विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. BSP प्रमुख ने कहा कि अगर वह मानसिक रूप से बीमार हैं, तो उन्हें इलाज कराना चाहिए.ॉ

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?