लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस मुलाकात पर राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं.
Chirag Paswan meets BJP chief Nadda: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, चिराग पासवान ने मुलाकात के दौरान बिहार में कानून-व्यवस्था पर ‘गंभीर चिंता’ जताई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके चिराग पासवान ने इस मुलाकात की जानकारी दी और कई तस्वीरें भी शेयर कीं. चिराग पासवान ने लिखा, “आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चाएं हुईं.
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
अहम ये है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट करके बिहार की कानून व्यवस्था का भी जिक्र किया. चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है. पुलिस – प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है. आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी.”
क्या है चिराग पासवान का इरादा?
जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने और गृह विभाग का भी प्रभार संभालने के बाद, युवा नेता चिराग पासवान का यह हमला नीतीश कुमार पर लक्षित माना जा रहा है, जिनके साथ उनके लंबे समय से असहज संबंध रहे हैं. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, पासवान की पार्टी चुनाव नजदीक आते ही राज्य में अपने नेता के लिए एक बड़ी भूमिका की मांग कर रही है. माना जा रहा है कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच कांग्रेस वोटर लिस्ट को लेकर हमलावर है जबकि बीजेपी नेता उसके सभी दावों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. अहम ये है कि कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग पर भी निशाना साध रही है. राहुल गांधी ने भी एक्स पोस्ट के जरिए बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरा है.
ये भी पढ़ें- ‘संविधान की हत्या है’, हिसार में दलित युवक के मर्डर पर भड़के राहुल गांधी, BJP-RSS को घेरा
