राहुल गांधी ने हरियाणा के हिसार में दलित युवक की हत्या के मामले पर एक्स पोस्ट किया है. राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है.
Rahul Gandhi Slams BJP-RSS: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के हिसार में दलित युवक की हत्या मामले पर बीजेपी-RSS को घेरा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके राहुल गांधी ने लिखा, “जब सत्ता मनुवादी सोच की गोद में बैठती है, तो दलितों की जान की कोई कीमत नहीं बचती! हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश वाल्मीकि की हत्या और उसके परिवार के साथ हुई बर्बरता सिर्फ एक अपराध नहीं है – यह BJP-RSS की मनुवादी सिस्टम का वो घिनौना चेहरा है जो आज भारत में बहुजनों के जीवन को सस्ता समझता है, जो उन्हें समानता और सम्मान का हकदार नहीं मानता. परिजनों का आरोप है कि गणेश की हत्या पुलिस ने की और 9 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब परिवार न्याय मांगने गया, तो उल्टा उन्हीं को प्रताड़ित किया गया. यह कोई इकलौती घटना नहीं है – पिछले 11 सालों में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले बेलगाम बढ़ गए हैं. ऐसा क्यों? क्योंकि सत्ता में बैठी भाजपा ने भेदभाव का नकाब पहनी हिंसा को खुली छूट दे दी है. मोदी सरकार ने ना सिर्फ़ इन अत्याचारों पर चुप्पी साध ली है, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करके, पुलिस और प्रशासन को ऐसे अपराधों का हथियार और अपराधियों की ढाल बना दिया है. मोदी के दौर में दलित होना, गरीब होना, वंचित होना – जैसे अपराध बन गया है. गणेश वाल्मीकि की मौत सिर्फ एक इंसान की नहीं – संविधान की हत्या है, बाबा साहब के सपनों की हत्या है. मैं पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं. यह सिर्फ एक परिवार के इंसाफ की लड़ाई नहीं, यह सामाजिक न्याय और भारत की आत्मा की लड़ाई है. दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो – यही न्यूनतम न्याय है.”
वोटर लिस्ट पर भी मचा बवाल
बता दें कि कांग्रेस वोटर लिस्ट के मुद्दे पर भी हमलावर है. इस कड़ी में इस संबंध में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वोटर लिस्ट के मुद्दे को फिर उठाया. कांग्रेस के एक्स पोस्ट के मुताबिक, रागिनी नायक ने कहा, “वोटर लिस्ट कैप्चरिंग से न सिर्फ जनता के विश्वास की ठगी हो रही है, बल्कि लोकतंत्र पर भी आघात हो रहा है. देश के महानायकों ने नागरिकों को वोट का अधिकार दिया था, उसका भी हनन हो रहा है. लेकिन मैं आपको बता दूं- जब तक देश में निर्भीक पत्रकार हैं और पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करने के लिए राहुल गांधी खड़े हैं. नरेंद्र मोदी अपने ‘मन की बात’ नहीं थोप पाएंगे. साफ है- BJP बिहार का चुनाव हारने जा रही है, इसलिए वोटरों को ही वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है. इसका प्रमाण हमने दरभंगा में भी देखा, जहां एक BJP की महिला जिला अध्यक्ष BLO के साथ बैठकर, वोटों की छंटनी कर रही है.”
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर क्या कहा?
रागिनी नायक ने कहा, “स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है
⦁ जो सेंटर चलाए जा रहे हैं, उसमें कोई मतदाता नहीं है
⦁ उन सेंटरों पर केवल BLO बैठे हैं और वो खुद फॉर्म भर दे रहे हैं
⦁ वोटर लिस्ट सामने रख कर फॉर्म पर फर्जी दस्तखत किए जा रहे हैं. ये सब बातें इस पूरी प्रक्रिया पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं.”
ये भी पढ़ें- UP News: गर्लफ्रेंड ने वसूला पैसा तो फांसी के फंदे पर लटका, बीटेक स्टूडेंट ने की सुसाइड, जानें पूरा मामला