Home चुनाव BSP Candidates List: बसपा ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, धनंजय स‍िंह की पत्नी श्रीकला को मिला टिकट

BSP Candidates List: बसपा ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, धनंजय स‍िंह की पत्नी श्रीकला को मिला टिकट

by Rashmi Rani
0 comment
BSP Candidates List: बसपा ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, धनंजय स‍िंह की पत्नी श्रीकला को मिला टिकट

BSP Candidates List: बसपा ने 11 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मैनपुरी से इस बार शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है.

16 April, 2024

BSP Candidates List: बसपा(Bahujan Samaj Party) ने 11 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मैनपुरी से इस बार शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ इस बार प्रत्याशी बदल दिया गया है. शिव प्रसाद यादव को डिंपल यादव के खिलाफ खड़ा किया गया. वहीं, वाराणसी से अतहर जमाल को मैदान में उतारा गया है. जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह की पत्नी श्रीकला को टिकट मिला है.

धनंजय स‍िंह की पत्नी श्रीकला को मिला टिकट

बता दें कि बसपा ने पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह की पत्नी श्रीकला को टिकट देकर मुकाबले को द‍िलचस्‍प बना द‍िया है. सोमवार को ही सोशल मीडिया पर श्रीकला को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी. श्रीकला ने एक्स पर पोस्ट कर डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो भी पोस्ट की थी. इसके साथ ही जय भीम-जय जौनपुर भी लिखा था. जिसके बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी.दरअसल इस बार धनंजय सिंह जौनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच अदालत ने उन्हें एक मामले में सात साल की सजा सुना दी. जिसके बाद उन्हें जेल हो गया तो ऐसे में उनकी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

किसके कहां से मिला टिकट

. बदायूं से मुस्लिम खां
. बरेली से छोटेलाल गंगवार
. सुल्तानपुर से उदराज वर्मा
. फर्रूखाबाद से क्रांति पांडेय
. बांदा से मयंक द्विवेदी
. डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन
. बलिया से लल्लन सिंह यादव
. जौनपुर से श्रीकला रेड्डी
. गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह
. वाराणसी से अतहर जमाल
. मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?