Home राजनीति Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने सीएम, एक्टर पवन कल्याण ने भी ली शपथ

Chandrababu Naidu Oath Ceremony : चंद्रबाबू नायडू चौथी बार बने सीएम, एक्टर पवन कल्याण ने भी ली शपथ

by Rashmi Rani
0 comment
Chandrababu Naidu Oath Ceremony

Chandrababu Naidu Oath Ceremony : तेलुगु देशम पार्टी(TDP) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

12 June, 2024

Chandrababu Naidu Oath Ceremony Live: तेलुगु देशम पार्टी(TDP) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने शपथ ली, माना जा रहा है कि वो डिप्टी CM बनाए जाएंगे. पवन कल्याण के बाद नायडू के बेटे नारा लोकेश ने मंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री समेत कुल 25 मंत्रियों ने शपथ ली. TDP के मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं. बाकी 3 पहले भी मंत्री रह चुके हैं. वहीं, सत्य कुमार यादव एक मात्र BJP विधायक हैं, जो नायडू कैबिनेट में शामिल हुए. विजयवाड़ा के केसरपल्ली IT पार्क में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा समेत कई नेता शामिल हुए.

नायडू ने बनाया एक रिकॉर्ड

इसके साथ ही नायडू ने राज्य में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने चौथी बार राज्य की कमान संभाली है। चंद्रबाबू नायडू पहली बार 1995 में मुख्यमंत्री बने थे. उनके पहले दो कार्यकाल संयुक्त आंध्र प्रदेश के दौरान 1995 से 2004 तक रहे, जबकि तीसरा कार्यकाल राज्य के विभाजन के बाद शुरू हुआ। 2014 में नायडू विभाजित आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उभरे और 2019 तक राज्य की सेवा की. जबकि 2019 में वो चुनाव हार गए और 2024 तक विपक्ष के नेता रहे.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?