Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानते को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
27 May, 2024
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानते को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में स्वास्थ्य आधार पर अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव को देखते हुए, चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा और वापस जेल जाएंगे.
गिरफ्तारी के बाद घट गया वजन
केजरीवाल ने दावा किया है कि गिरफ्तारी के बाद उनका 7 किलो वजन घट गया है. उनका कीटोन लेवल बढ़ गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री को कुछ मेडिकल परीक्षणों से गुजरना होगा और इस उद्देश्य के लिए अंतरिम जमानत, जो 1 जून को समाप्त हो रही है, उसे बढ़ा दिया जाना चाहिए. याचिका में कहा गया है कि मैक्स के डॉक्टरों ने जांच की है और अभी उनका PET-CT स्कैन व कई टेस्ट करवाने की जरूरत है.
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में किया था गिरफ्तार
मुख्यमंत्री केजरीवाल को ED ने कथित शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और कोर्ट ने उन्हें एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी. बता दें कि कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत का रुख करने की भी अनुमती दे दी थी. यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है.
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
