Assembly Election: चुनाव आयोग ने लोकसभा समेत चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.
16 March 2024
Assembly Election 2024: आगामी लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव, दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू ने विज्ञान भवन में इलेक्शन की तारीखों (16 मार्च 2024) का एलान कर दिया है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की तारीखों का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सिक्किम में 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 19 अप्रैल को रिजल्ट आएगा. ओडिशा में 13 मई को वोटिंग होगी. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे, जहां चारों राज्य के 4 जून को नतीजे आएंगे.
नवीन पटनायक 2000 से हैं सीएम
ओडिशा में 147 विधानसभा सीटें और वह नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता (BJD) की सरकार है. यहां पर साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेडी ने 112 सीटें जीतकर सत्ता में पांचवीं बार वापसी की थी. वहीं, बीजेपी 23, कांग्रेस 09 और लेफ्ट एक सीट जीती थी. नवीन पटनायक साल 2000 से राज्य के मुख्यमंत्री बने हुए हैं.
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चुनाव
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे और 4 को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. सिक्किम में कुल विधानसभा सीट 32 और अरुणाचल प्रदेश की 60 सीट पर वोटिंग होने हैं. सिक्किम में ‘सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा’ ने वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान 17 सीटों पर कब्जा जमाया था और राज्य में अपनी सरकार बनाई थी. जबकि ‘सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट’ जीत हासिल की थी. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी सत्ता पर काबिज है, 60 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी को साल 2019 के चुनाव में 41 सीटों का बहुमत मिला था. दरअसल, चुनाव परिणामों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी तीन सीटों पर निर्विरोध और 38 सीटों पर अन्य दलों के उम्मीदवारों को हराकर जीत दर्ज की थी.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
