Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है.
29 June, 2024
देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसके लिए एक्टिव हो गई है. आगामी चुनाव को लेकर BJP की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का पहला सत्र शनिवार को पंचकुला में आयोजित किया गया. ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित सत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और वरिष्ठ नेता सौदान सिंह मौजूद रहे.
अमित शाह करेंगे बैठक की अध्यक्षता
BJP के एक नेता ने बताया कि दोपहर के सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक में अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा पार्टी में चुनाव की तैयारियों के बीच कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह भरेंगे. नेता ने यह भी कहा कि गृह मंत्री शाह बैठक में रोडमैप तैयार करेंगे और मार्गदर्शन साझा करेंगे. इस मीटिंग में राज्य के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और 90 विधानसभा क्षेत्रों के हजारों कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. आपको बताते चलें कि विस्तारित राज्य कार्यकारिणी की बैठक के प्रथम सत्र में राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, लोकसभा सांसद नवीन जिंदल व धर्मबीर सिंह, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़, रामबिलास शर्मा, मंत्री मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, कंवर पाल व असीम गोयल, विधायक, पूर्व मंत्री व अन्य नेता उपस्थित थे.
जनता के सामने कांग्रेस ने झूठ बोला और लालच दिया
राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने दावा किया कि सरकार की योजनाओं से जनता खुश है और उसने BJP को एक बार फिर सत्ता में लाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों के बीच खूब झूठ फैलाया. जनता इनको समझ चुकी है कि इन्होंने सिर्फ लालच दिया था. सैनी ने ये भी कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी ‘नये झूठ और छल’ के जरिए वोटर्स को भ्रमित करने का प्रयास करेगी. कांग्रेस को लोगों की सेवा नहीं करनी, बल्कि झूठ बोलकर सिर्फ सत्ता पर काबिज होना है.
यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर
