Ramlila Maidan Chalo Raily : अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार विरोध कर रही है, इसी बीच आप समेत विपक्षी दलों ने महारैली का आह्वान किया है.
24 March 2024
Ramlila Maidan Chalo Raily : दिल्ली में इंडिया ब्लॉक ने 31 मार्च को महारैली का आह्वान किया है. विपक्षी पार्टियों ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में साझा कांफ्रेंस कर ‘रामलीला मैदान चलो’ का नारा दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को पूरी तरीके से छावनी में तब्दील कर दिया है. लोगों को बोलने की आजादी नहीं दी जा रही है… इसके खिलाफ आज आवाज उठाने की जरूरत है.
‘संवैधानिक संस्थाओं को किया जा रहा है नष्ट’
गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी तानाशाही रवैया अपनाते हुए इस देश में लोकतंत्र की हत्या करके देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान, लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं से मोहब्बत करते हैं, उन सभी लोगों के दिलों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि बात केवल अरविंद केजरीवाल की नहीं है. जिस तरह से देश में एक-एक करके संपूर्ण विपक्ष को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री जांच एजेंसियों का उपयोग कर षडयंत्र रच रहे हैं, विधायकों की खरीद-फरोख्त करके, लोगों डराकर-धमकाकर विपक्ष को खत्म कर रहे हैं.
विपक्ष की आवाज को करेंगे बुलंद : अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यह सही बात है कि देश के लिए खतरा पैदा हो गया है. हमारे नेता राहुल गांधी भी इस देश में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. आज देश में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उसकी कल्पना तो महात्मा गांधी और भगत सिंह ने कभी नहीं की थी. अब तो देश में सिटिंग मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है, सबसे पहले हेमंत सोरेन और उसके अरविंद केजरीवाल को. उन्होंने कहा कि 31 मार्च को इंडिया ब्लॉक के सभी दल इसमें हिस्सा लेंगे और विपक्ष की आवाज को बुलंद करेंगे.
वामपंथी पार्टी करेंगी रैली को सपोर्ट
सीपीआई एम के महासचिव राजीव कुंवर ने कहा कि हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. यह तानाशाही सरकार आज विपक्ष को एक इंच भी स्पेस नहीं देना चाहती है अपनी बात को रखने के लिए. हमारी पार्टी के साथ सभी वामपंथी दल इस रैली को समर्थन देने के लिए 31 मार्च को शामिल होंगे. आप सभी से अनुरोध है कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए इसमें जरुर शामिल है.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
