MP Amritpal Singh: डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद शुक्रवार को सांसद पद की शपथ लेगा.
05 July, 2024
MP Amritpal Singh: संसद में शुक्रवार को अमृतपाल सिंह संसद सदस्य के रूप में शपथ लेगा. अमृतपाल को कड़ी सुरक्षा के बीच सैनिक विमान से दिल्ली लाया गया है. इससे पहले पुलिस की टीम उसे डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से मोहनबाड़ी एयरफोर्स एयरपोर्ट लेकर आई. अमृतपाल सिंह को अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट ने 4 दिन की पैरोल दी है.
खडूर साहिब सीट से जीता चुनाव
अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. अमृतपाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1 लाख 97 हजार 120 वोटों से हराकर इस चुनाव में जीत हासिल की. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के लालजीत सिंह भुल्लर तीसरे नंबर पर रहे. अमृतपाल को कुल 4 लाख 4 हजार 430 वोट मिले.
पिछले साल से जेल में है बंद
अमृतपाल को पंजाब में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत असम के डिब्रूगढ़ जिले की जेल में अमृतपाल उसके एक चाचा और वारिस पंजाब दे संगठन के दस सदस्य पिछले साल 19 मार्च से इस जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
