Home राजनीति JDU On Kanhaiya Kumar : JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का तंज, कहा- लालू से बिना पूछे कोई काम नहीं करती कांग्रेस

JDU On Kanhaiya Kumar : JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का तंज, कहा- लालू से बिना पूछे कोई काम नहीं करती कांग्रेस

by Live Times
0 comment
JDU On Kanhaiya: JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का तंज, कहा लालू से बिना पूछे कोई काम नहीं करती कांग्रेस

JDU On Kanhaiya Kumar : 2024 के लोकसभा को चुनाव को लेकर हर पार्टी जनता को लुभाने के लिए काम कर रही है. ऐसे में बिहार की राजनीति में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है.

15 April, 2024

JDU On Kanhaiya Kumar : जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की अनुमति के बिना कोई काम नहीं करती है. कांग्रेस लालू के नक्शे कदम पर चलती है. इसको लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस बिहार में लालू प्रसाद यादव की अनुमति के बिना कोई फैसला नहीं लेती है. दरअसल, नीरज कुमार की ये टिप्पणी कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली से उतारे जाने के बाद आई है.

अब जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में कांग्रेस लालू यादव की अनुमति के बिना कोई काम नहीं करती है. कांग्रेस लालू के नक्शे कदम पर चलती है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के इन्कार के कारण ही कन्हैया को बिहार से टिकट नहीं मिला. इसके साथ ही कन्हैया कुमार के दिल्ली से चुनाव लड़ाने के कांग्रेस के फैसले पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के रहते महागठबंधन से न तो पप्पू यादव चुनाव लड़ सकते हैं और न ही कन्हैया कुमार. उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव का पुत्र मोह ऐसा है कि पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कराने से पहले मिल लेते हैं, लेकिन टिकट से बेदखल कर दिया जाता है. यही हाल कन्हैया का भी हुआ.

कौन हैं कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष हैं. वह साल 2016 में विश्वविद्यालय परिसर में कथित तौर पर ‘देश-विरोधी’ नारे लगाने के आरोप में अपनी गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे. इसके साथ ही उन्होंने सीपीआई के टिकट पर बेगुसराय से साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार गए. अब वह कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के दो बार के सांसद बने मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?