Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी ने कहा कि बच्ची इस तस्वीर का क्या करना है? मुझे देना चाहती हो? मुझे देने के लिए लाई हो? बच्ची ने हां में जवाब दिया तो पीएम ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से वो स्केच अपने पास लाने को कहा.
23 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं और देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में रैली जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान एक बच्ची पीएम का स्केच हाथों में लेकर लहराती रही. भाषण दे रहे प्रधानमंत्री की नजर जैसे ही उस बच्ची पड़ी तो उन्होंने कहा कि बेटी आप कब से ये फोटो लेकर खड़ी हो? थक जाओगी.
मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा : पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि बच्ची इस तस्वीर का क्या करना है? मुझे देना चाहती हो? मुझे देने के लिए लाई हो? बच्ची ने हां में जवाब दिया तो पीएम ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से वो स्केच अपने पास लाने को कहा. पीएम मोदी ने बच्ची से कहा कि स्केच के पीछे अपना नाम और पता लिख देना, मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा.
लोगों से की भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. पीएम ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए अपील की. उन्होंने आगे कहा कि सभी ने सोचा था कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा लेकिन भाजपा ने सुनिश्चित किया है कि इसका निर्माण हो.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
