Home Latest News & Updates असम में विपक्षी एकजुटता: महागठबंधन के बीच प्रियंका गांधी तय करेंगी कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम, मिली जिम्मेदारी

असम में विपक्षी एकजुटता: महागठबंधन के बीच प्रियंका गांधी तय करेंगी कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम, मिली जिम्मेदारी

0 comment
Priyanka Gandhi

Congress leader Priyanka Gandhi: कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को आगामी असम विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन हेतु गठित स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Congress leader Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को आगामी असम विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन हेतु गठित स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने शनिवार रात को इस वर्ष चुनाव वाले पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों के गठन की घोषणा की. पार्टी ने कहा है कि आगामी राज्य चुनावों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए चार सदस्यीय समितियों का गठन किया गया है. एआईसीसी महासचिव और सांसद वाद्रा को असम के लिए गठित समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस असम में अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने और भाजपा से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है. उनके करीबी सहयोगी सांसद इमरान मसूद और सप्तगिरि शंकर उलका और सिरिवेल्ला प्रसाद को असम स्क्रीनिंग समिति का सदस्य बनाया गया है.

मधुसूदन मिस्त्री को मिला केरल का अधिकार

बयान में कहा गया है कि केरल के लिए स्क्रीनिंग समिति की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे, जबकि छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए समिति का नेतृत्व करेंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ पार्टी नेता बीके हरिप्रसाद करेंगे. पश्चिम बंगाल समिति के अन्य सदस्यों में मोहम्मद जावेद, ममता देवी और बी पी सिंह शामिल हैं. राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन और नीरज डांगी अभिषेक दत्त के साथ केरल के लिए स्क्रीनिंग समिति के सदस्य होंगे. पार्टी नेता यशोमती ठाकुर, जीसी चंद्रशेखर और अनिल कुमार यादव तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए स्क्रीनिंग समिति के सदस्य होंगे. बयान में यह भी कहा गया है कि संबंधित राज्यों के महासचिव/प्रभारी, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और महासचिवों से संबद्ध एआईसीसी सचिव भी अपने-अपने राज्यों की स्क्रीनिंग समितियों के पदेन सदस्य होंगे.

पांच राज्यों में होने हैं चुनाव

केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और असम में विधानसभा चुनाव अगले कुछ महीनों में होने वाले हैं. 126 सदस्यीय असम विधानसभा के चुनाव इस साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है. पिछले महीने कांग्रेस, सीपीआई (एम), रायजोर दल, असम जातीय परिषद (एजेपी), सीपीआई, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन, जातीय दल-असम (जेडा) और कार्बी आंगलोंग स्थित ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (एपीएचएलसी) ने विधानसभा चुनाव एक साझा मंच से लड़ने के लिए हाथ मिलाया था. वर्तमान में 126 सदस्यीय असम विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा की संख्या 64 है, जबकि उसके सहयोगी एजीपी के नौ विधायक, यूपीपीएल के सात और बीपीएफ के तीन सदस्य हैं. विपक्ष में कांग्रेस की संख्या 26 है, जबकि एआईयूडीएफ के पास भी इतनी ही सीटें हैं. इसमें 15 सदस्य हैं और CPI(M) का एक विधायक है. एक निर्दलीय विधायक भी है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता का दावा: कर्नाटक विवाद सुलझने के आसार! डीके के 6 महीने बाद CM बनने के संकेत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?