US Strikes Venezuela : निकोलस मादुरो को कैद करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अब वेनेजुएला को अमेरिका चलाएगा और दूसरे देशों को तेल बेचने का काम करेगा.
US Strikes Venezuela : वेनेजुएला पर अमेरिका की सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को जबरदस्ती कैद करने के बाद विश्व बिरादरी की निंदा का सामना करना पड़ रहा है. रूस और अन्य देश के बाद अब चीन ने भी इस घटना को कड़ी निंदा की है और कहा कि यह किसी संप्रभु देश को अस्थिर करने की साजिश है, जो सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है. इसी बीच मादुरो को मिलट्री ऑपरेशन के बाद अमेरिका लाया गया है, जहां उन पर क्रिमिनल आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इससे अमेरिका दक्षिण अमेरिकी देश पर राज कर पाएगा और उसके विशाल तेल भंडार का इस्तेमाल करके दूसरे देशों को तेल बेचेगा.
विपक्ष ने खड़े किए सवाल
निकोलस मादुरो शनिवार की शाम को न्यूयॉर्क को एक छोटे से एयरपोर्ट पर उतरे. यह ऑपरेशन आधी रात में हुआ था, जिसमें मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को राजधानी काराकास में एक मिलिट्री बेस में उनके घर से जबरदस्ती कैद कर लिया था. मादुरो सरकार ने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को साम्राज्यवादी बताया है. बता दें कि अमेरिका ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि मादुरो नार्को-टेररिज्म को बढ़ावा दे रहे थे. इस नाटकीय कार्रवाई के बाद वेनेजुएला के खिलाफ ट्रंप प्रशासन के अभियान महीनों की गुप्त प्लानिंग को खत्म किया, जिसके परिणामस्वरूप 2003 में इराक पर हमले के बाद से सत्ता परिवर्तन के लिए यह सबसे जोरदार अमेरिकी कार्रवाई थी. कानूनी विशेषज्ञों ने इस ऑपरेशन पर विभिन्न प्रकार के सवाल खड़े किए हैं, कहा जा रहा है कि कांग्रेस की मंजूरी के बिना किया गया था.
नहीं मारा गया कोई भी अमेरिकी सैनिका : ट्रंप
अमेरिकी कार्रवाई के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने मांग की है कि अमेरिका मादुरो को रिहा करे और उन्हें देश का सबसे बड़ा नेता बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देश कुछ सैनिक मारे गए हैं, लेकिन संख्या साफ नहीं बताई. वहीं, ट्रंप ने कहा कि कुछ यूएस सेना के जवान घायल हुए हैं, लेकिन कोई जवान मारा नहीं गया है. मादुरो से कैद करने के कुछ ही घंटों बाद मीडिया से बाद करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश के तेल इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने और दूसरे देशों को बड़ी मात्रा में तेल बेचने के लिए लीडरशिप की कमी का फायदा उठाने की अपनी योजनाओं के बारे बताया और उनका साफ कहना है कि अब वेनेजुएला को यूएस ही चलाएगा.
सरकार चलाने में करेगा मदद करेगा US
वहीं, ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इस तख्तापलट का उद्देश्य खतरनाक ड्रग्स के फ्लो को कम करने की दिशा में एक कदम है. राष्ट्रपति ट्रंप ने दूसरे फायदों को लेकर कहा कि देश में लीडरशिप में हिस्सेदारी और तेल पर ज्यादा कंट्रोल शामिल है. ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी सरकार देश को लीड करने में मदद करेगी और पहले से ही इसको चलाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. दूसरी तरफ वेनेजुएला के सरकारी टीवी ने मादुरो का समर्थन किया और काराकास में विरोध प्रदर्शन में सड़कों पर उतरे समर्थकों का एक वीडियो भी जारी किया.
यह भी पढ़ें- हाथ में हथकड़ी और आंख पर पट्ठी बांधकर मादुरो को न्यूयॉर्क लाया अमेरिका, कोर्ट में होगी पेशी
