छात्र मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के जेवली गांव के निवासी सर्वेश का इकलौता बेटा था. परिवार के अनुसार, तुषार ने मंगलवार रात खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया.
Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक निजी विश्वविद्यालय के 20 वर्षीय बीटेक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार पर ब्लैकमेल और जबरन वसूली का आरोप लगाया. युवक के परिवार ने दावा किया कि इंजीनियरिंग का छात्र 19 वर्षीय एक लड़की के साथ रिश्ते में था, जो इंटरमीडिएट की छात्रा थी. छात्र तुषार नागर रामस्वरूप विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासिल कर रहा था. वह लखपेड़ाबाग इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहा था.
लड़की के परिजनों पर तुषार को परेशान करने का आरोप
छात्र मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के जेवली गांव के निवासी सर्वेश का इकलौता बेटा था. परिवार के अनुसार, तुषार ने मंगलवार रात खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया. अगली सुबह वह मृत पाया गया. उसके गले में एक फंदा लगा हुआ था. परिजनों ने कहा कि तुषार लड़की के साथ रिश्ते में था और उसके भाई का भी दोस्त था, जिसके कारण वह अक्सर उसके घर आता-जाता था. लड़की अपने भाई के साथ बाराबंकी शहर में किराए के कमरे में रहती थी. लगभग एक हफ्ते पहले लड़की के परिवारवालों ने तुषार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझौता कराया. हालांकि, मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि समझौते के बाद भी लड़की के पिता ने उनसे लाखों रुपए लिए और तुषार को परेशान करना जारी रखा.
तंग होकर छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम
छात्र के परिजनों के अनुसार, उत्पीड़न जारी रहा. यही कारण था कि तुषार ने यह आत्मघाती कदम उठाया. तुषार की मां सुषमा वर्मा ने आरोप लगाया कि उनका बेटा और लड़की के बीच संबंध थे. उनके पास सबूत के तौर पर दोनों की तस्वीरें हैं. उन्होंने दावा किया कि लड़की के पिता ने बार-बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर परिवार से 5-6 लाख रुपए वसूले. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि परिवार पर 30 लाख रुपए के लिए दबाव डाला जा रहा था और भुगतान न करने पर झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. उत्पीड़न और कारावास के डर से परिवार ने पहले ही 4-5 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था.
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आत्महत्या के बाद सुषमा वर्मा ने पांच लोगों लड़की के पिता सतीश चंद्र वर्मा, उसके दादा रमेश चंद्र वर्मा, उसके भाई आयुष वर्मा, आराध्या वर्मा और जय प्रकाश वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. एसएचओ आरके राणा ने कहा कि पांच व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राणा ने कहा कि मामले की जांच धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 308 (जबरन वसूली), 351 (आपराधिक धमकी) और बीएनएस की धारा 61 (आपराधिक साजिश) के तहत की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सड़कें वीरान, ट्रेनें लेट और जनजीवन ठप, बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में ओडिशा बंद
