Sushil Modi RIP : BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने एक प्रशासक और राजनेता के रूप में उनके योगदान को याद किया.
14 May, 2024
बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. उन्हें बिहार में BJP का संकटमोचक कहा जाता था. जब-जब BJP पर संकट आता था तब-तब सुशील मोदी ने आगे आकर रास्ता निकाला था.
लालू समेत कई नेताओं ने जताया शोक
वहीं लालू यादव से लेकर नीतीश कुमार तक को बड़ी ही शालीनता से घेरते थे. नीतीश कुमार से उनकी दोस्ती की भी खूब चर्चा होती थी. इसी कारण से उनके निधन पर PM मोदी, अमित शाह से लेकर BJP के तमाम नेताओं ने शोक जताया है. इसके अलावा नीतीश ने शोक संदेश जारी किया तो तेजस्वी यादव और लालू यादव ने भी शोक व्यक्त किया है. सुशील मोदी पिछले 6 महीनों से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, और उनका इलाज एम्स में चल रहा था.
राजीव प्रताप रूडी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
BJP नेता राजीव प्रताप रूडी ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सुशील कुमार मोदी के निधन के बारे में पता चला. इससे पहले, हमने उनसे अस्पताल में मुलाकात की थी. वह हमारे गुरु थे, हमें बहुत दुख है. राजीव प्रताप रूडी ने आगे कहा कि उन्होंने हमें प्रेरणा दी और उनके साथ हमारा अच्छा तालमेल था. बिहार और देश की राजनीति के बारे में हमारे पास बहुत सारी योजनाएं भी थीं. वह एक महान व्यक्ति थे.
कैंसर से पीड़ित थे वरिष्ठ BJP नेता. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया. 72 वर्षीय मोदी ने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाई थी.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
