Home राजनीति RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बिना नाम लिए बताया- कौन है भारत का दुश्मन?

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बिना नाम लिए बताया- कौन है भारत का दुश्मन?

by Live Times
0 comment
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बिना नाम लिए बताया, कौन है भारत का दुश्मन?

Mohan Bhagwat News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर में कई ऐसी ताकतें हैं, जो भारत को मजबूत होते नहीं देखना चाहती हैं.

03 June, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत प्रमुख मोहन भागवत ने भारत की मजबूती पर जोर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर में कई ऐसी शक्तियां हैं, जो यह चाहती ही नहीं कि भारत मजबूती के साथ खड़ा हो, क्योंकि इससे उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी. उन्होंने यह बात ऋषिकेश (उत्तराखंड) में माधव सेवा विश्राम आश्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं.

भारत को आगे बढ़ने से रोकना है मकसद

अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि कई शक्तियां भारत को बलवान नहीं बनने देना चाहती हैं, इसके पीछे वजह यह है कि भारत की ताकत बढ़ने और मबजूत होने उनके स्वार्थ की दुकान बंद हो जाएंगीं. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में कई ऐसी ताकतें हैं जो प्रयास करती हैं कि भारत आगे नहीं बढ़े.

देश पर मुसीबत के समय भूल जाते हैं विरोध

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वे ऊपर से चिकनी-चुपड़ी बातें करेंगे और वाह-वाह भी करेंगे, परंतु अंतर्मन से सब समझते हैं. हम भी जानते हैं, जिनको जानना है वो भी जानते हैं. उनका यह हमेशा मकसद रहता है कि हम आपस में बंटे रहें और हमेशा आपस में लड़ते रहें. हम एक राष्ट्र हैं, हम एक समाज हैं, हमारा एक शरीर है. ऐसे में जन-गण-मन ऐसा हम कहते हैं, हम एक हैं. कितना भी कुछ दिखता हो, कितने भी झगड़े होते हों. बावजूद इसके जब भारत की सीमा पर आक्रमण होता है तो सारा देश विरोध भूल जाता है और खड़ा हो जाता है उतने समय के लिए, ये कहां से आता है? ये अंदर का सत्य है.

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?