Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.
5 November, 2025
Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. अधिकारियों ने बताया यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई जब मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) यात्री ट्रेन गेवरा (पड़ोसी कोरबा जिले में) से बिलासपुर जा रही थी. रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.”
घायलों को उपचार जारी
रेलवे प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को पास के अस्पतालों में उचित उपचार दिया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्री ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के एक डिब्बे के ऊपर जा गिरा. घायल यात्रियों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल और छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में भर्ती कराया गया है.
मालगाड़ी को यात्री ट्रेन ने मारी टक्कर
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा, “लाल सिग्नल पार करने के बाद यात्री ट्रेन ने 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी.” अधिकारी ने कहा, “अब यह जांच का विषय है कि लोको पायलट ने लाल सिग्नल क्यों तोड़ा और समय पर आपातकालीन ब्रेक क्यों नहीं लगाया, जबकि मालगाड़ी दिखाई दे रही थी.” इस दुर्घटना में यात्री ट्रेन के लोको पायलट विद्या सागर की भी मौत हो गई और सहायक लोको पायलट रश्मि राज गंभीर रूप से घायल हो गईं. अधिकारी ने बताया कि यात्री ट्रेन ब्रेक वैन से इतनी जोर से टकराई कि वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
मुआवजे का ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.
बिलासपुर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इस त्रासदी में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 4, 2025
राज्य सरकार ने निर्णय…
रेलवे की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के स्तर पर घटना की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि कारण का पता लगाया जा सके और आवश्यक सुधारात्मक उपाय सुझाए जा सकें.
यह भी पढ़ें- बिलासपुर में भीषण रेल हादसाः मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 5 यात्रियों की मौत, 14 घायल
