बेंगलुरु में रैपिडो बाइक ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ जड़ा है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Rapido Bike Taxi Rider: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक रैपिडो ड्राइवर ने बाइक सवार महिला को थप्पड़ जड़ दिया. न्यूज एजेंसी PTI की मानें तो ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि ये महिला पैसेंजर बेंगलुरु के जयनगर की एक ज्वेलरी शॉप में बतौर सेल्सवुमन काम करती है और उसने वर्कप्लेस पर जाने के लिए ही रैपिडो बाइक बुक की थी. खबर है कि ये पूरा मामला तब हुआ जब महिला ने रैपिडो ड्राइवर को लापरवाही से गाड़ी चलाने के बाद टोका और वो गाड़ी से उतर गई. महिला ने सड़क पर ही कैब ड्राइवर का विरोध करना शुरू कर दिया था. दोनों जमकर बहस करने लगे. पुलिस ने जानकारी दी कि रैश ड्राइविंग से नाराज महिला ने किराया देने से मना कर दिया साथ ही ड्राइवर का हेलमेट लौटाने से भी इनकार कर दिया. हालांकि, जब इस पूरे मामले पर रैपिडो से कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि ये पुलिस का मामला है.
वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रैपिडो ड्राइवर महिला को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला को इतनी जोर से थप्पड़ मारा गया कि वो जमीन पर ही गिर गई. न्यूज एजेंसी PTI की मानें तो इस मामले में अब एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आई है जो नई कहानी बयां कर रही है. इस वीडियो में महिला, रैपिडो ड्राइवर को पीटते हुए दिखाई दे रही है.
क्या बोली पुलिस?
इस मामले पर सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, “इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. सभी वीडियो और सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. इस घटना के बाद कैब ड्राइवर और महिला को जयनगर पुलिस स्टेशन लाया गया. महिला ने शिकायत की है ड्राइवर रैश ड्राइविंग कर रहा था और ट्रैफिक सिग्नल का पालन नहीं कर रहा था. फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है और इसके बाद ही आगे कुछ सख्त एक्शन लिया जाएगा. महिला ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर मैप को फॉलो नहीं कर रहा था और उसे किसी और रास्ते पर ले जा रहा था. महिला ने बताया कि ड्राइवर को सिग्नल के पास यू-टर्न लेना था लेकिन उसने उसे अवॉइड कर दिया., मैंने ड्राइवर पर हाथ तो नहीं छोड़ा लेकिन उसकी शर्ट का कॉलर पकड़ा हुआ था. महिला ने जानकारी दी है कि जब ड्राइवर ने मुझे थप्पड़ मारा तो मैंने भी खुद का बचाव करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया.”
ये भी पढ़ें- यूपी के अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, 4 महिलाओं की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल