झारखंड के सारंडा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है क्योंकि उन्होंने नक्सली साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं.
Jharkhand: झारखंड के सारंडा में बड़ी नक्सली साजिश के नाकाम होने की खबर है. दरअसल, संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 18 IED बरामद किए हैं. आशंका जताई जा रही है कि इन 18 IED से बड़े हमले को अंजाम देने की प्लानिंग की जा रही थी. बरामद किए गए IED को मौके पर ही नष्ट किए जाने की बात कही जा रही है. गौरतलब है कि भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा समेत कई अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे.
क्या बोली पुलिस?
पश्चिमी सिंहभूम के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने जानकारी दी कि आठ जुलाई को इनपुट मिला कि चाईबासा और खूंटी जिले के बॉर्डर एरिया की पहाड़ियों में कई हथियारों के साथ ही गोला-बारूद को छिपाकर रखा गया था. खबर मिलते ही चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस, CRPF और झारखंड जगुआर ने मिलकर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन की योजना बनाई. ऑपरेशन के दौरान एक बड़ी सफलता मिली और 18 IED बरामद हुए. बरामद IED का वजह तीन-तीन किलोग्राम बताया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के तहत नक्सलियों की एक्टिविटी को ट्रैक किया जा रहा है.
दो माओवादी गिरफ्तार
झारखंड में हथियार और गोला-बारूद के साथ दो माओवादियों के गिरफ्तार होने की खबर है. भाकपा (माओवादी) से अलग हुए प्रतिबंधित झारखंड जन-मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो उग्रवादियों को झारखंड के गुमला जिले के एक जंगल से हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी. जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमां को सूचना मिली थी कि डुमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टाटी जंगल में उग्रवादी इकट्ठा हो रहे हैं, जिसके बाद चैनपुर के उप-मंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया गया. मीडिया से बातचीत के दौरान सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने कहा कि पुलिस दल ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया और जेजेएमपी के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर प्रवीण एक्का उर्फ अदिया (28) और छोटू नायक (27) के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि उनके पास से छह राउंड गोला-बारूद के साथ एक रिवॉल्वर, एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. एसपी ने बताया कि इलाके से भागने में सफल रहे अन्य जेजेएमपी कार्यकर्ताओं को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में IAF के जगुआर फाइटर जेट क्रैश में वायुसेना के दो पायलटों की मौत, उठे सवाल
