Bihar Politics: आगामी बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक सरगरमियां बढ़ गई हैं. जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से नए उपराष्ट्रपति को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं.
Bihar Politics: जब से जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है, तब से सियासी हलचल तेज हो गई है. अगले उपराष्ट्रपति के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. इसी सूची में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर भी मोहर लगने की उम्मीद है. भाजपा विधायक हरिशूषण ठाकुर ने नीतीश के नाम लेते हुए कहा कि अगर उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाए तो बिहार के लोगो में खुशी कि लहर दौड़ जाएगी.
क्या बिहार चुनाव को देखते हुए बनाए जाएंगे उपराष्ट्रपति
इन सभी कयासो के ऊपर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरिश रावत ने भी तंज कसते हुए कहा, उपराष्ट्रपति धनखड़ की तरफ से दिए अचानक त्यागपत्र ने कई सवाल खड़े कर दिए है. क्योंकि ये त्यागपत्र ऐसे समय आया जब कुछ ही महीनों बाद बिहार में चुनाव होने वाले हैं. इस्तीफे का कारण जितना सीधा दिख रहा है उतना है नहीं. इसका स्पष्टीकरण सिर्फ पीएम मोदी या खुद जगदीप धनखड ही दे सकते है.
आरजेडी ने किया नीतीश का समर्थन!
इसी बीच आगामी चुनाव के चलते बिहार में भी सियासत गरमाई हुई है. मंगलवार को आरजेडी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे को भाजपा कि सोची-समझी साजिश बताते हुए सत्ता पक्ष पर ही धावा बोल दिया. इसके साथ ही आरजेडी ने नीतीश का समर्थन करते हुए कहा कि इस साजिश का मकसद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से नीतीश को हटाना है. इस बयानबाजी के चलते एक बार फिर बिहार चुनाव सुर्खियों में है.

आपको बताते चलें कि इस मुद्दे पर संसद में भी बवाल मचा हुआ है और इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि SIR को वोटबंदी करार दिया है और आरोप लगाया कि यह मतदान के अधिकार को छीनने की एक बड़ी साजिश है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट की एक पोस्ट में लिखा कि पहले महाराष्ट्र में मतदाता सूचियों में हेराफेरी करके चुनावों में धांधली की गई. अब बिहार में भी ऐसी कोशिश की जा रही है कि मतदाताओं के वोटर्स लिस्ट नाम हटा दी जाए. प्रियंका ने कहा कि SIR की आड़ में थोपी जा रही वोटबंदी संविधान द्वारा प्रदत्त मतदान के अधिकार को छीनने की साजिश रची जा रही है. हम संविधान को कुचलने वाली हर कोशिश के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएंगे. उन्होंने लोगों का इस ओर भी ध्यान दिलाने की कोशिश की कि बिहार में चल रही वोटबंदी के खिलाफ संसद परिसर में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: SIR का मुद्दा गरमाया, विपक्ष ने किया प्रदर्शन; सदन में दिया PM मोदी की उपस्थिति पर जोर
